बिलासपुर- शिवरीनारायण पुलिस ने जुए के एक बड़े फड़ में छापामार करवाई की है। इस करवाई में पुलिस ने 10 जुआड़ियों को पकड़ने में कामयाब हुए है। बारिश का फायदा उठाकर दर्जनभर से ज्यादा जुआड़ी भागने सफल हो गए। पुलिस ने जुआड़ियों से 5 लाख रुपए जब्त किए है।
जांजगीर चम्पा जिले के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एस डी ओपी संदीप मित्तल के आदेश और निर्देशन में शिवरीनारायण टीआई मोती लाल शर्मा को मुखबिर के जरीये सूचना मिली कि नदी किनारे रामा मेट्रो के पिछे मुक्ती धाम में जुआडीयो के द्वारा भारी मात्रा में रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेला जा रहा है।
सूचना मिलते ही शिवरीनारायण टीआई मोती लाल शर्मा अपने 10 पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंच कर छापा मार कार्यवाही कर दी। जुए की फड़ में पहुंचते ही तेज बारिश सुरु हो गई। जिसका फायदा उठा कर जुआड़ी भाग निकले। फिर भी शिवरीनारायण थाना के जवानों ने दौड़ा दौड़ा कर 10 जुआडीयो को धर दबोचा।
पकड़े गए आरोपियों के नाम
1. घुरेन्द्र सिंह पिता मंगल सिंह
48 साल साकिन चिखारौदा थाना जैजेपुर
2. शत्रुहन मरावी पिता कन्हैया लाल 45
साल निवासी वार्ड 2 पिथौरा जिला महासमुंद
3. हरित खान पिता करीम खान 25
साल निवासी वार्ड 18 पिथौरा जिला महासमुद
4. कुलजीत सिंह पिता इन्द्रजीत सिंह
उम्र 36 साल निवासी वार्ड 13 पिथौरा थाना पिथौरा जिला महासमुंद
5. आनंद राठौर
पिता सुन्दर उम्र 32 साल साकिन जांजगीर थाना जांजगीर
6. चुढामणी पटेल पिता
छतराम उम्र 44 साल निवासी पिसीद थाना कसडोल जिला बलौदा बाजार
7. बद्री प्रसाद साहू पिता स्व. दुजराम उम्र 43 साल निवासी गोधना थाना नवागढ
8. पंकज डालमिया पिता स्व. फुलचंद उम्र 38 साल निवासी पान मंदीर रोड रायगढ
9. भूपेन्द्र धिवर पिता मालिक धिवर उम्र 35 साल साकिन गोधना थाना नवागढ
10.प्रकाश चंद पिता श्रीराम कर्ष उम्र 40 साल निवासी वार्ड 6 शिवरीनारायण थाना शिवरीनारायण
को मौके पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है। शिवरीनारायण टीआई मोती लाल शर्मा ने आरोपीयों से जुआ की रकम 5 लाख 10 हजार रुपये भी जप्त किया है। फिलहाल सभी आरोपीयों के विरूद्व जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। जुए की इस बड़ी कार्यवाही में डी एस पी परमेश्वर तिलकवारा, टीआई मोती लाल शर्मा, ए एस आई संतोष बंजारे, प्रधान आरक्षक सुरेंद्र सिंह, तेरस साहू, टुकेश्वर डडसेना, श्रीकांत सिंह, विश्वजीत आदिले, दीपक जयसवाल, ओमप्रकाश डहरिया का विशेष योगदान रहा।