Home देश भतीजे सोनू महाल के साथ मारपीट के बाद गैंगस्टर जठेड़ी के निशाने...

भतीजे सोनू महाल के साथ मारपीट के बाद गैंगस्टर जठेड़ी के निशाने पर आया ओलंपियन सुशील कुमार

19
0

चंडीगढ़ । हत्या के आरोपी ओलिंपियन सुशील कुमार ने गैंगस्टर काला जठेड़ी से खतरा बताया है। संदीप ऊर्फ काला जठेड़ी वही बदमाश है, जो बिल्कुल नई किस्म का गैंग चलाता है। वह सोशल मीडिया पर खुलेआम अपने गैंग का प्रचार करता है और उसके अच्छे-खासे फॉलोअर भी हैं। उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर गैंग के सदस्यों से जुड़ी जानकारी भी समय-समय पर अपडेट की जाती है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में जठेड़ी पुलिस वालों के साथ ऐसे चल रहा है, जैसे कोई गैंगस्टर नहीं, वीआईपी हो। बैकग्राउंड में गाने बज रहे हैं। यह वीडियो काला के छोटे भाई प्रदीप की 2019 में हुई शादी के समारोह का है।

हरियाणा में केबल का काम करने वाले काला जठेड़ी ने अपराध की दुनिया का रुख किया और फिर गैंग चलाने लगा। पिछले साल हरियाणा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया था, लेकिन वह पुलिस के फंदे से निकलकर दुबई जा पहुंचा। अब वह दुबई से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग मैनेज कर रहा है।

सुशील कुमार ने 4 मई को दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में जठेड़ी के भतीजे सोनू महाल के साथ मारपीट की तो यह ओलिंपियन जठेड़ी के निशाने पर आ गया। सोनीपत जिले के जठेड़ी गांव में पैदा हुआ संदीप पहले केबल ऑपरेटर का काम किया करता था, बाद में जल्द अमीर बनने की चाह में उसने आपराधिक वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। उसने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और उत्तरांखड तक अपना नेटवर्क फैला लिया। सन 2009 में उसने रोहतक में लूट के दौरान पहली हत्या की।

उसे अगले साल 2010 में की गई एक और हत्या के मामले में सोनीपत कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई। उसे गुड़गांव के भोंडसी जेल में शिफ्ट किया गया था। पिछले साल केस की सुनवाई के लिए उसे पुलिस वैन से फरदीबाद कोर्ट लाया जा रहा था, तभी उसके गैंग के साथियों ने वैन पर हमला बोल कर जठेड़ी को मुक्त करा लिया। पुलिस ने उसके सिर पर 7 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है।

बताया जाता है कि वह दुबई चला गया है, जहां से वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह चला रहा है। यह वही गिरोह है जो बॉलिवुड स्टार सलमान खान को भी हत्या की धमकी दे चुका है। लॉरेंस बिश्नोई गिरोह काला हिरण के शिकार मामले में सलमान का नाम आने से नाराज है। पुलिस के मुताबिक, 35-36 वर्ष की उम्र का काला जठेड़ी बारहवीं पास है, लेकिन वह कभी कॉलेज नहीं गया। एसटीएफ अधिकारियों के मुताबिक, जठेड़ी गिरफ्तारी से पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आ गया था। दिल्ली के नजफगढ़ के बदमाश कपिल सांगवान ने उसे बिश्नोई गैंग में शामिल करवाया था। जठेड़ी ने बिश्नोई को उसके कई दुश्मनों का सफाया करने में मदद की और बिश्नोई ने उसे दुबई भगाकर बदला चुका दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here