Home मध्य प्रदेश नकली बीज के मामले में पांच अधिकारी निलंबित

नकली बीज के मामले में पांच अधिकारी निलंबित

27
0

भोपाल । लंबे समय से  राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था के अ‎धि‎का‎रियों के संरक्षण में नकली बीज का गोरखधंधा चलने की शिकायतें ‎मिल रही थी ले‎किन कार्रवाई नहीं हो रही थी। अंतत: खंडवा ‎जिले में नकली बीज तैयार कर बेचने के मामले में कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया। राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था से जुड़े ये सभी अधिकारी खंडवा में ही पदस्थ थे। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गुरुवार को मंत्रालय में बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद-बीज के मामले में गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जहां भी शिकायत मिले, जांच कर कार्रवाई की जाए। अधिकारी किसी भी स्तर का हो बख्शा न जाए। खंडवा में बड़े पैमाने पर नकली बीज के कारोबार की शिकायत सामने आ रही थी, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। कृषि विभाग ने इंदौर से टीम भेजकर कार्रवाई की, जिसमें नकली बीज तैयार करना प्रमाणित हुआ। इस आधार पर राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था ने सहायक बीज प्रमाणीकरण अधिकारी सुरेश कुमार, अखिलेश चौहान, जयंत कुल्हारे, राजाराम बड़ोले और पीपी सिंह को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार मानकर निलंबित कर दिया। कृषि मंत्री ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि नकली खाद, बीज और दवाइयों के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बीज की कमी न आए, यह भी सुनिश्चित किया जाए। उधर, राज्य भंडार गृह निगम की बैठक में अध्यक्ष राहुल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय गोदामों में सीसीटीवी कैमरे लगाएं।  पूरे प्रदेश में गोदाम सुंदर और एक जैसे दिखें, इसे लिए निगम के अधीन आने वाले गोदामों के लिए एक रंग निर्धारित करें। आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के तहत प्रदेश में भंडारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम किया जाए। निजी गोदाम संचालकों को भंडारण शुल्क का समय पर भुगतान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here