ताहिर आली, जोहार छत्तीसगढ़।
रतनपुर। रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं खाद्य तेल के बढ़ते दामों के ख़िलाफ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ के आव्हान पर पेट्रोल पंप में जाकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमे केंद्र की विफलताओं को लोगो को बताया गया साथ ही आम जीवन मे बहुउपयोगी पेट्रोल, डीजल के दामों को लेकर केंद्र की मोदी सरकार के ख़िलाफ़ कतारबद्ध होकर प्रदर्शन किया गया । मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के सात वर्ष के कार्यकाल को देश के इतिहास का सबसे खराब दौर करार दिया, ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या ने कहा की सात वर्ष में केंद्र की सरकार ने अपना एक भी वादा पूरा नही किया, उल्टा देश मे महंगाई, बेरोजगारी, भुखमरी बढ़ गईं, जिससे आम जीवन अस्तव्यस्त हो गया,बढ़ती महंगाई से लोगो का दम घुटना शुरू हो चुका है । विफ़ल केंद्र सरकार की हर एक नीति विफल रही है, मोदी की सरकार ने लोगो के खून चूसने का काम किया । इस विरोध प्रदर्शन में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश सूर्या के नेतृत्व में यासीन अली, बालकृष्ण मिश्रा,जितेंद्र दुबे, जमुना माथुर,रफ़ीक बेग,इल्यास कुरैशी,कमल सोनी,कुमारी बाई यादव,यासीन खान,राजा रावत,रवि रावत, दिलशाद बेग,मंगल निर्मलकर लंबोदर कश्यप,विनय कश्यप, सव्वाल बेग, सुधीर दुबे,सुधांशु दुबे, जतीन मिश्रा, मोहम्मद शकीर, महावीर साहू, रामशरण कौशिक, रानी बाई साहू, नंदकुमारी यादव,पवन
तम्बोली,लक्षमी सारथी,बबलू सारथी,यासीन खान,सुलेमान कुरैशी,रुंगशु सारथी एवं अन्य महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI, सेवा दल एवं प्रकोष्ट के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्तागण सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे ।