Home छत्तीसगढ़ निर्माण कंपनी की लापरवाही से 80 गांव अंधकार में डूबे

निर्माण कंपनी की लापरवाही से 80 गांव अंधकार में डूबे

14
0

कोरबा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 का निर्माण कार्य जारी है। सड़क निर्माण के बीच में बिजली के कई खम्भे भी आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी निर्माण कंपनी के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। इससे कई गांव अंधेरे में है। चैतमा, रजकम्मा, बाँधाखार, डूमरकछार तथा पाली क्षेत्र में सड़़क निर्माण का कार्य तेज गति से प्रारम्भ है लेकिन कार्य में लगी ट्रेलर द्वारा लापरवाही बरतते हुए बिजली की पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है और इस ओर न ही बिजली विभाग ध्यान दे रहा है और न निर्माण कंपनी आज लगभग 3 दिनों से क्षेत्र में लगभग 80 गाँव अंधेरे में रहने को मजबूर हैं चैतमा क्षेत्र में पॉवर ग्रिड के करीब सडक़ निर्माण के पास लगे बिजली के खंभे को कम्पनी के ट्रेलर ने तोड़ दिया जिससे लगभग क्षेत्र के 80 गाँव 3 दिनों से अंधेरे में है।

     पाली जनपद पंचायत के जनपद उपाध्यक्ष नवीन सिंह ने नेशनल हाईवे के निर्माण में लगी कम्पनी पर आरोप लगाया कि कम्पनी में लगे ट्रेलर तथा भारी वाहनों के द्वारा क्षेत्र में कई बिजली के खंभों को ठोकर मार कर गिरा दिया गया हैं जिससे क्षेत्र के 80 गावों में बिजली आपूर्ति पिछले 3 दिनों से बाधित है लेकिन इस ओर निर्माण कंपनी का ध्यान नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here