Home मध्य प्रदेश एसडीओ के नेतृत्व में रातभर चली कार्यवाही, 1 डम्पर सहित तीन ट्रैक्टर...

एसडीओ के नेतृत्व में रातभर चली कार्यवाही, 1 डम्पर सहित तीन ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त

16
0

मुरैना । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद अवैध उत्खनन करने वाले रेत और पत्थर माफियाओं पर मुरैना वन विभाग की टीम ने कार्यवाही करना शुरू कर दिया है। वन विभाग की कार्यवाही से रेत और पत्थर माफियाओं में हड़कंप मच गया है।,  पत्थर माफिया भी वन विभाग की टीम पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं, मुरैना जिले में अवैध खनन को रोक लगाने के लिए चंबल अभ्यारण एसडीओ श्रद्धा पांढरे ने लगातार खनन माफियाओं के खिलाफ नकेल कस दी है। चंबल अभ्यारण की एसडीओ श्रद्धा पांढरे पर लगातार माफियाओं द्वारा फायरिंग की जा रही है उसके बाद भी कार्यवाही करने में पीछे नहीं हट रही है । चंबल अंचल में रेत और पत्थर माफिया अवैध उत्खनन में इस कदर हावी है कि दिनदहाड़े हमला करने से नही चूक रहे हैं। वन विभाग की टीम ने  बीती रात वन नाके पर  चेकिंग के दौरान रेत से भरे डम्पर को रोककर कागज चेक करने के लिए कहा तो चालक डम्पर वन विभाग की टीम की गाड़ी में टक्कर मारने के बाद धौलपुर की तरफ पेट्रोल पंप पर डंपर को छोड़कर भाग गया।उसके बाद वन विभाग की टीम ने पीछा कर डम्पर को गांव के पास जप्त कर सराय छौला थाने में सुपुर्द कर दिया।इसके साथ ही आज सुबह सिहोरी गांव के पास अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर ट्रॉलियों का पीछा किया तो चालक गांव की तरफ भगा ले गए जहाँ दोनो ट्रैक्टर ट्रॉली फस गए।वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर वन डिपो में राजसात की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिए हैं।मुखबिर की सूचना से गंजरामपुर पहुँच कर एक रेत से भरी ट्रॉली भी जप्त की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here