Home मध्य प्रदेश कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही

कोरोना गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर नगर निगम की सख्त कार्यवाही

10
0

भोपाल। नगर निगम, भोपाल द्वारा कोविड-19 की गाईड लाईन का पालन न करते हुए  मास्क ना लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन ना करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अपने-अपने जोन क्षेत्रों के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए मास्क ना पहनने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए 99 व्यक्तियों पर 10 हजार 300 रूपये का स्पॉट फाईन कर राशि वसूल की जबकि सोशल डिस्टेसिंग एवं कोविड गाईड लाईन का उल्लंघन करने पर 24 व्यक्तियों पर कार्यवाही कर 11 हजार 950 रूपये का फाईन किया गया। निगम अमले ने नागरिकों को मास्क अनिवार्य रूप से लगाने की समझाइश दी और सोशल डिस्टेसिंग का हर हाल में पालन करने की भी समझाइश दी। 

                मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन द्वारा मास्क न पहनने के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के आदेश के परिपालन में निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर निगम के सभी जोनों के अंतर्गत मास्क ना लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए निगम अमले ने बुधवार को 99 व्यक्तियों पर 10 हजार 300 रूपये का फाईन किया गया और मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की समझाईश भी दी गई। जोन क्रमांक 01 में कचरा पृथक्कीकरण के 03 प्रकरण में 750 रूपये, जोन क्रमांक 07 में सोशल डिस्टेसिंग के 02 प्रकरण में 01 हजार 500 रूपये, जोन क्रमांक 08 में सोशल डिस्टेसिंग के 01 प्रकरण में 200 रूपये, जोन क्रमांक 11 में सोशल डिस्टेसिंग के 07 प्रकरण में 700 रूपये तथा दुकानों के आगे गोले न पाये जाने पर 01 प्रकरण में 100 रूपये, जोन क्रमांक 14 में सार्वजनिक स्थल पर गंदगी फैलाने के 04 प्रकरणों में 01 हजार 800 रूपये तथा सीएंडडी वेस्ट के 01 प्रकरण में 01 हजार रूपये, जोन क्रमांक 15 में सोशल डिस्टेसिंग के 03 प्रकरण में 500 रूपये तथा सीएंडडी वेस्ट के 01 प्रकरण में 05 हजार रूपये इसके साथ ही जोन क्रमांक 18 में सेग्रीकेशन के 01 प्रकरण 400 रूपये का जुर्माना किया गया।

                निगम के जोन क्रमांक 03 में 04 प्रकरणों में 400 रूपये, जोन क्रमांक 08 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 10 में 01 प्रकरणों में 100 रूपये, जोन क्रमांक 11 में 08 प्रकरणों में 800 रूपये, जोन क्रमांक 12 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्रमांक 14 में 21 प्रकरणों में 02 हजार 300 रूपये, जोन क्रमांक 15 में 05 प्रकरणों में 700 रूपये, जोन क्रमांक 17 में 21 प्रकरणों में 02 हजार 100 रूपये, जोन क्रमांक 18 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये तथा जोन क्रमांक 19 में 12 प्रकरणों में 01 हजार 200 रूपये का फाईन वसूल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here