Home छत्तीसगढ़ निजी हॉस्पिटल से गयाब हुई कोरोना संक्रमित महिला मरीज

निजी हॉस्पिटल से गयाब हुई कोरोना संक्रमित महिला मरीज

20
0

बिलासपुर-

कोरोना महामारी के भले ही मामले जिले में कम हो गए है। लेकिन निजी हॉस्पिटलों की मनमानी और लापरवाही अब भी सामने आ रही है। एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहाँ संक्रमित संदेही मरीज हॉस्पिटल से अचानक गायब हो गई।

न्यायधानी का एक ऐसा हॉस्पिटल जहाँ से गायब हो जाते है मरीज.. ना सुरक्षा व्यवस्था औऱ नही कोई जवाबदारी..आखिर किसकी शय पर संचलित हो रहा यह हॉस्पिटल..? यह सवाल वह बेबस बेटा कर रहा है। जिसकी वृद्ध माँ पिछले 48 घण्टो से हॉस्पिटल से गायब है। यह जानना भी आपको जरूरी है। कि वह हॉस्पिटल कही और नही है न्यायधानी के ह्रदय स्थल मुंगेली नाका स्थित सनशाइन हॉस्पिटल है। जहाँ  अचानक कोरबा के बालको में रहने वाली 55 वर्षीय कोरोना संदेही मरीज हॉस्पिटल प्रबंधन के नाक के नीचे से गायब हो गई। जिसकी भनक किसी को नही लगी। कुछ देर बाद जब हॉस्पिटल प्रबंधन को पता चला तो उनके हाथ पांव फूल गए। लेकिन तब तक महिला हॉस्पिटल से गायब हो चुकि थी। इस गभीर मुद्दे में उल्टा हॉस्पिटल प्रबंधन ने हॉस्पिटल के बिल से बचने का आरोप लगाते हुए अपनी माँ को गायब करने रवि सिह के मत्थे ही सारा ठिकरा फोड़ दिया। यही नही हॉस्पिटल प्रबंधन ने मरीज के बेटे की कार भी जब्त कर लिया। क्योंकि उनको मरीज की जिंदगी से कोई सरोकार नही था। उन्हें तो अपने एक लाख 8 हजार बिल के पैसे से मतलब था। जो मरीज के गायब होने से मिलना मुश्किल था। इस बीच  उक्त मुद्दे में हॉस्पिटल में जमकर हंगामा मचा,, जहाँ अपनी माँ के गायब होने से विचलित बेटे ने अपनी आप बीती मीडिया से साझा कि है।

इधर मामले में मीडिया की दखल के बाद हॉस्पिटल प्रबंधन अपने आप को पाक साफ बताने में जुट गए। जहाँ उन्होंने बताया कि 28 मई को 55 वर्षीय महिला को बीपी लो कि शिकायत पर लाया गया था। उनके जांच में महिला कोविड संदेही पाई गई। जिसके बाद कोविड वार्ड में महिला का इलाज चल रहा था। हॉस्पिटल प्रबंधन का दावा है। कि वह चंद दिनों में ही स्वस्थ हो चुकि थी। लेकिन परिजन ही उन्हे छुट्टी नही करा रहे थे। उन्होंने बताया कि मरीज सीसीटीवी फुटेज में साफ जाती दिख रही है।

घण्टो चली बहस के बाद आखिरकार परिजन सिविल लाइन थाने पहुँचे। जहाँ पुलिस परिजनों ने थाना प्रभारी से न्याय की गुहार लगाई है। जहाँ उन्होंने मामला दर्ज कर उचित कार्यवाही करने के आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here