Home खेल कार्तिक ने टीम इंडिया को इतिहास की बेस्ट टीम बताया

कार्तिक ने टीम इंडिया को इतिहास की बेस्ट टीम बताया

13
0

नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा है कि भारत की वर्तमान टीम टेस्ट इतिहास की सबसे बेहतर टीम है। कार्तिक ने कहा, ‘मौजूदा टीम की तुलना 1971 की अजीत वाडेकर की टीम से की जा सकती है लेकिन मेरे हिसाब अभी की हमारी टीम टेस्ट इतिहास की बेस्ट टीम है।’ उन्होंने कहा कि टीम के गेंदबाज, बल्लेबाज और ऑलराउंडर सभी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। टीम के पास शीर्ष स्तर के स्पिनर हैं। इस कारण हमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी अधिक विकल्प मिल जाते हैं।

कार्तिक ने कहा कि खिताबी मुकाबले में रोहित शर्मा के बाद शुभमन गिल को पारी की शुरुआत करने के लिए भेजा जा सकता है। शुभमन को लेकर कार्तिक ने कहा कि उनमें क्षमता और स्किल्स की कोई कमी नहीं है हालांकि इंग्लैंड में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा लेकिन उम्मीद है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे। शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन घरेलू मैदान पर वे इंग्लैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे। कार्तिक ने कहा कि फाइनल से पहले न्यूजीलैंड की टीम कुछ मैच खेलकर उतरेगी। ऐसे में उसके पास बढ़त है पर टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले कुछ साल में शानदार रहा है। ऐसे में वह इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here