Home खेल पोलैंड ओपन से हटे भारतीय पहलवान दीपक पूनिया

पोलैंड ओपन से हटे भारतीय पहलवान दीपक पूनिया

13
0

नई दिल्ली । भारत के दीपक पूनिया पोलैंड ओपन कुश्ती प्रतियोगिता से हट गये हैं। पूनिया ने बाएं हाथ की चोट को देखते हुए इस प्रतियोगित में नहीं खेलने का फैसला किया। पोलैंड ओपन अगले माह शुरु होने वाले टोक्यो ओलंपिक खेलों से पहले की अंतिम रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिता है और इसके लिए पूनिया को 86 किग्रा वर्ग में अपनी चुनौती पेश करनी थी परन्तु वह अमेरिका के जाहिद वेलेंसिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले से ही हट गए। साल 2019 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता पूनिया को वारसॉ के लिए रवाना होने से दो या तीन दिन पहले अभ्यास के दौरान चोट लगी थी और मुकाबले में उतरने से इसके बढ़ने का खतरा बना हुआ था।

ऐसे में पूनिया नहीं चाहते थे कि ओलंपिक के पहले उनकी यह चोट और बढ़े। इसलिए उसने महासंघ को पहले ही बता दिया था कि वारसा पहुंचने के बाद ही वह प्रतिस्पर्धा पेश करने पर फैसला करेगा। वहीं आज सुबह अपने हाथ के आकलन के बाद उसने प्रतियोगित में नहीं खेलने का फैसला किया। भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने इसकी पुष्टि की है। डब्ल्यूएफआई के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि हां, हमने उसे विकल्प दिया था। हम पहलवानों पर दबाव नहीं बनाना चाहते, ओलंपिक करीब हैं, इसलिए जोखिम लेने का कोई लाभ नहीं है। पूनिया ट्रेनिंग शिविर के लिए पांच जुलाई तक टीम के साथ रहेंगे। पूनिया के हटने से प्रतियोगिता में अब सिर्फ तीन भारतीय पहलवान रवि दाहिया 61 किग्रा, विनेश फोगाट 53 किग्रा और अंशु मलिक 57 किग्रा वर्ग में बचे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here