Home छत्तीसगढ़ निराला नगर में नालियों और गड्ढों को खोदकर भूल गया ...

निराला नगर में नालियों और गड्ढों को खोदकर भूल गया निगम

23
0

बिलासपुर । पुराना बस स्टैंड के पीछे निराला नगर में रहने वाले नागरिक, नगर निगम और अमृत मिशन के उन अधिकारियों को खोज रहे हैं, जिनके कहने पर इस मोहल्ले में जगह-जगह पाइप लाइन बिछाने के नाम से बुरी तरह खुदाई कर दी गई है। खुदाई में निराला नगर की नालियों की धज्जियां उड़ा दी गई हैं। करीबन 15 दिन पहले पाइप लाइन के नाम से इस मोहल्ले की गलियों को खोदने वाले लोग शायद इसे भूल गए हैं। यहां रहने वाले लोगों को चिंता है कि खुली हुई और जाम नालियां तथा जगह-जगह हुई अमृत मिशन की खुदाई के कारण बारिश के दौरान मोहल्ले की गलियों और यहां रहने वाले लोगों के घरों का क्या होगा..? जाहिर है कि बारिश का पानी जाम नालियों से ऊफनकर गलियों और लोगों के घरों में घुसेगा तथा हालत खराब कर देगा। लोगों का कहना है कि अनेक बार बोलने के बाद भी निगम के अधिकारी और अमृत मिशन के कारिंदे इसे ठीक करने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। यह साफ दिख रहा है कि अगर यही हाल रहा और यहां गड्ढों तथा खुली पड़ी नालियों की सफाई और ढंकाई की ओर अगर,नगर निगम ने सुध नहीं ली तो पहली ही बारिश में यहां हालात बहुत खराब हो सकते हैं। यहां रहने वालों ने महापौर  रामशरण यादव और निगमायुक्त  अजय त्रिपाठी से आगरा गया है कि वे इस ओर ध्यान देकर निराला नगर में रहने वाले लोगों को बारिश के मौसम में आने वाली मुसीबतों से बचाने की पहल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here