भोपाल। सैनिक स्कूल रीवा के 18 छात्रों का वर्ष 2020-21 के दौरान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी में चयन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सभी सफल छात्रों को हार्दिक शुभकानाएँ और बधाई दी हैं। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सैनिक स्कूल रीवा के प्राचार्य कर्नल राजेश बैन्दा ने कहा है कि इन छात्रों के चयन में जहाँ एक ओर छात्रों का अथक परिश्रम सहायक सिद्ध हुआ, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश शासन का सार्थक सहयोग भी सम्बल बना। इसके लिये श्री बैन्दा ने विद्यालय परिवार के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया है। प्राचार्य श्री बैन्दा ने बताया कि विगत वर्षों में मध्यप्रदेश शासन की ओर से छात्रावास और विद्यालय की अधोसंरचना के अनुरक्षण के साथ-साथ छात्रों के लिये पोषण अनुदान की राशि उपलब्ध कराई जाती रही है। मध्यप्रदेश शासन के सहयोग से छात्रों को एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सका