ताहिर अली, जोहार छत्तीसगढ़।
रतनपुर। श्री सिद्ध तंत्र पीठ भैरव बाबा मंदिर रतनपुर के मुख्य पुजारी पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया की जेष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या को अखंड सौभाग्य के लिए वट सवित्री पूजा की जाती है जो वर्ष 10 जून दिन गुरुवार को है इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए वट सावित्री की पूजा करके पति की दीर्घायु की कामना करती है अमावस्या तिथि शाम 4: बज के 42 मिनट तक की है इसलिए गुरुवार पूजा के लिए श्रेष्ठ रहेंगे दोपहर में 12 बजे से 1बजे तक बहुत ही शुभ मुहर्त है हालांकि सूर्य ग्रहण होने की वजह से लोगों में भ्रम बना हुआ है लेकिन यहां सूतक या ग्रहण का कोई असर नहीं है सभी महिलाएं पूजा एव कथा सुने।