Home छत्तीसगढ़ रास्ता रोककर लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार

रास्ता रोककर लूटपाट, दो आरोपी गिरफ्तार

24
0

बिलासपुर । प्रकरण के प्रार्थी जयंत जोशी पिता लक्ष्मी नारायण जोशी उम्र 23 वर्ष निवासी मरकोना थाना सरगांव जिला मुगेली हाल मुकाम परिजात कैस्टल एचआई.जी. 16 रिंग रोठ 2 थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर मो.नं. 8827963090 के द्वारा थाना सिरगिटटी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मूलत मर्राकोना (सरगाव) जिला मुगेली का निवासी है, परिजात कंस्टल एच.आई.जी. 16 रिंग रोड 2. थाना सिविल लाइन बिलासपुर में किराये के मकान में रहकर डी पी विप्र महाविद्यालय में बी.ए. की पढ़ाई कर रहा है। दिनांक 06.002021 के रात्रि में अपने मोटर सायकल टी.बी.एस. से अपने दोस्त सुमित दास मानिकपुरी को लेकर श्री रमणी अस्पताल अमेरी रोड बिलासपुर जहां उसकी नानी को ईलाज हेतु भर्ती किये है खाना पहुंचाने गया था, खाना पहुंचाकर वापस आते समय दिनांक 06-07062021 रात्रि करीब 12:00-01:00 बजे दोस्त हरिश सिंह से मिलने यदुनंदन नगर तिफरा जा रहे थे रास्ते में पानी टंकी यदुनंदन नगर के पास दो व्यक्ति मोटरसायकल को रोड में करडा दिखाकर प्रार्थी के मोटर सायकल को रोकने लगे सब प्रार्थी अपने मोटर सायकल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया तो दोनो व्यक्ति से प्रार्थी को मारने लगे प्रार्थी अपने मोटर सायकल खड़ाकर डर से भागने लगा तब दोनो व्यक्ति प्रार्थी को अपने मोटर सायकल से करीबन 300 मीटर तक दौड़ाये भागते हुये प्रार्थी का पैर नाली में आ जाने से वह गिर गया जिससे दोनों व्यक्ति प्रार्थी के पॉकिट में हाथ डालकर उसके रेडमी मोट मोमाईल किमती 12,000 रुपये को निकाल पाये थे कि उसके साथी मौके से मोटर सायकल को लेकर रोड तरफ भगा था वह पुलिस वाहन को सूचना दिया जिससे मौके पर पुलिस आयी जिसे देखकर दोनो व्यक्ति अपने मोटर सायल लेकर भागने लगे जिसे पुलिस वाले मोटरसायकल सहित पकड़े मौके में दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को अपना नाम मोनू त्रिपाठी, विक्रम पात्रे यदुनंदन नगर निवासी बताये दोनों व्यक्तियों को मोटर सायकल तथा प्रार्थी से लूटे मोबाईल रेडमी नोट-9 किमती 12.000 को थाना लेकर चले गये कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरुद्ध धारा 394 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही की गई, आरोपी 01. अनुपम उर्फ मोनू त्रिपाठी पिता व राम लखान त्रिपाठी उम्र 24 यदुनंदन नगर तिफरा एवं 02. विक्रम पात्रे पिता बजरंग पा उम्र 24 वर्ष निवासी यदुनंदन नगर को उनके मेमोरटम कपन के आधार लूट की गई मोबाईल रेडमी नोट-9 किमती 12000 को विधिवत जप्ती पत्र के जप्त कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजन को देकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शह उपनिरीक्षक अशोक दुबेसहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया आरक्षक सुमत कश्यप की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here