Home छत्तीसगढ़ मोबाइल से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

मोबाइल से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार

15
0

बिलासपुर । प्रकरण के प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर एक लिखित शिकायत पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक मोबाईल धारक नम्बर 7089554314 द्वारा प्रार्थियों को दिनांक 21.05.2021 से 27.05.2021 तक प्रार्थिया के मोबाईल नंबर पर फोन करके उसे छेड़छाड़ करने के उद्देश्य से धमकी दे रहा है, एवं आरोपी मोबाईल धारक द्वारा प्रार्थिया को छेडछाड के उद्देश्य से लगातार पीछा कर प्रार्थिया के गतिविधियों पर नजर रख रहा है एवं मोबाईल से धमकी दे रहा है कि प्रार्थिया को उठा लेगा एवं अपने साथ ले जाकर उनके साथ गलत काम करेगा। जिसकी जानकारी प्रार्थी द्वारा अपने माता पिता को घर में बताई है। इस तरह प्रार्थिया को लगातार फोन कर छेड़छाड़ करने के उद्देश्य से प्रार्थियों के मोबाईल पर धमकी एव पीछा करने से आरोपी मोबाईल धारक 7089554314 अपराध धारा 354 (दी) भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी के मोबाईल नम्बर के आधार पर सायबर सेल बिलासपुर से लोकेशन एवं सीडीआर लिया गया, जिसका लोकेशन ग्राम तमोरी थाना गिधपुरी जिला बलौदा बाजार ज्ञात हुआ। उक्त लोकेशन पर तत्काल थाना स्तर एवं सायबर सेल की मदद से एक टीम तैयार कर ग्राम तमोरी थाना गिधपुरी जिला बलौदा बाजार गये जहा आरोपी का पत्ता तलास किया गया दौरान पता तलास के आरोपी महेश ध्रुव पिता हीरालाल व उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम तमोरी थाना गिधपुरी जिला बलौदा बाजार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो एफआईआर में आई बातों को सही बताते हुए जुर्म स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में कार्यवाही की गई हैं। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक अशोक चौरसिया, आरक्षक सैय्यद साजीद, बृजेश मिश्रा एवं सायबर सेल आरक्षक धर्मेन्द्र साहू की अहम भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here