Home छत्तीसगढ़ प्रधानमंत्री के निर्णय का सांसद ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री के निर्णय का सांसद ने किया स्वागत

16
0

बिलासपुर ।  18 प्लस लोगों को भी नि:शुल्क टीकाकरण करने एवं गरीब कल्याण अन्न योजना तहत 5 और महीने का नि:शुल्क राशन देने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का सांसद अरूण साव ने स्वागत किया है। 45 प्लस के लोगो को केन्द्र सरकार द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इसी तरह से केन्द्र सरकार द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के दो करोड और देश के अस्सी करोड़ लोगों को दो महीने के राशन मुफ्त में उपलब्ध कराया गया। देश के संविधान में स्वास्थ्य राज्य का विषय होने के कारण एवं विभिन्न राज्यों के मांग को देखते हुए 18 प्लस का टीकाकरण कराने की जवाबदारी राज्य सरकारो को सौंपी गई थी 18 से 45 वर्ष की आयु के लोगों की अर्थात कुल 25 प्रतिशत लोगो की टीकाकरण की जवाबदारी राज्य सरकारों को सौंपी गई थी उक्त जवाबदारी को निभाने में छत्तीसगढ़ सरकार पूरी तरह से असफल साबित हो रही थी। टीकारण केन्द्रों में ताला लटक रहा था अब छत्तीसगढ़ के 18 प्लस लोगों के भी नि:शुल्क टीकाकरण की जवाबदारी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी उठाने जा रहे है। अब 18 प्लस लोगों का 21 जून से केन्द्र सरकार के द्वारा नि:शुल्क टीकाकरण किया जायेगा। इसी प्रकार गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत दो करोड लोगो को दीपावली तक नि:शुल्क राशन केन्द्र सरकार द्वारा दिया जायेगा। उक्त फैसले का सांसद अरूण साव ने स्वागत करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है ये एक फिर चरितार्थ हुआ है। यह भी साबित हुआ है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार गरीबों एवं आम लोगों के लिए समर्पित है। साथ ही यह भी स्पष्ट हो गया है कि राज्य की कांग्रेस सरकार अपने संवैधानिक दायित्वों को निभाने में असफल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here