बिलासपुर । थाना सरकंडा के गंभीर प्रकरण के निकाल में थाना प्रभारी के द्वारा विशेष टीम तैयार कर हत्या के फरार आरोपीयों को पकडऩे में मिली सफलता प्रार्थीया श्रीमति चांदनी सेलारकर पति राजू सेलारकर उम्र 28 वर्ष सा. राजकिशोर नगर तुलसी आवास 16.09.2019 को मोहल्लेवासीयों के साथ छठ घाट गणेश विसर्जन करने जा रहे थे कि राजकिशोर नगर के पास मेन रोड पर कौशल यादव अपने एक साथी के साथ पीकअप चलाते आया और जो साईड मांगने पर से महिलाओं से उलझकर विवाद करने लगा और धमकी देकर चला गया कि कैसे गणेश विसर्जन करते हो बताता हूं जो कुछ देर बाद कौशल यादव, राजा मेण्डे उर्फ ऋषभ, सोनू सोनकर उर्फ अंकित गोले, मोन्टू यादव अन्य साथीगणों के साथ बाईक में सवार होकर जो हाथ मे लाठी डंडा तलवार रखे थे जो मां बहन की अश्लील गाली गुप्तार करते जान से मारने की धमकी देते एक राय होकर मोहल्ले के गणेश विसर्जन करने वालों के साथ मारपीट किये जिससे सहेली आरती यादव, संतोष राव सिंदे, तथा रिंकू गुप्ता के उपर आरोपीयों द्वारा प्राणघातक हमला किये थे रिंकू गुप्ता के सिर में गंभीर चोट लगी थी जिसकी रिपोर्ट थाना सरकंडा में किये थे जिसपर अपराध पंजी. कर विवेचना में लिया गा दौरान विवेचना के गंभीर रूप से घायल रिंकू गुप्ता उर्फ विकास की रायपुर में मृत्यु हो गई थी विवेचना दौरान प्रकरण के मुख्य 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मान. न्यायालय में पेश किया गया था 04 अन्य आरोपी घटना के बाद से लगातार लॉक डाउन में लुक छिप कर अलग अलग स्थान में रह रहे थे जिनकी गिरप्तारी के लिये अलग अलग टीम तैयार कर एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर अलग अलग स्थानो पर दबिश देकर आज 7 जून को आरोपी कृष्ण दास मानिकपुरी पिता अशोक दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष सा. अम्बा टावर के पास लिंगियाडीह थाना सरकंडा बिलासपुर, दुर्गेश उर्फ धुम्मु पिता जगन्नाथ सोनखरे उम्र 22 वर्ष सा. एफ सी आई गोदाम के पास अटल आवास एफ-1 लिंगियाडीह थाना सरकंडा जिला बिलासपुर एवं विशाल गोले पिता बिल्लु उर्फ अवधेश गोले उम्र 27 वर्ष सा. अटल आवास लिंगियाडीह सरकंडा बिलासपुर को गिरप्तार किया गया है। उक्त आरोपीयो को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण निकाल में सउनि. अमृत साहू तथा आर. बलबीर आर तरूण, आर. अविनाश विशेष योगदान रहा है ।