बिलासपुर । यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए पूर्व में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा आदेशित किया गया था।आदेश के परिपालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रोहित बधेल व उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर ने शहर के सभी पांचो थाना क्षेत्रों में निरंतर पेट्रोलिंग कर, पार्किंग एवं शहर के मुख्य चौक चौराहों पर यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कर साथ साथ सघन चेकिंग अभियान व चलाया जा रहा है।इसी तारतम्य में आज यातायात के उप पुलिस अधीक्षक सुश्री ललिता मेहर शहर भ्रमण के दौरान रेलवे स्टेशन बिलासपुर के ऑटो पार्किंग के निर्धारित स्थान पर ऑटो चालकों को एकत्रित कर मोटर व्हीकल एक्ट के निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप वर्दी धारण कर वाहन चलाने बाबत हिदायत दी गई , ऑटो चालकों एवं ट्रैफिक डीएसपी के मध्य वर्दी धारण कर ऑटो चलाने की चर्चा में समस्त ऑटो चालक द्वारा सहजता से सहमति जताई । इसी कड़ी में पुराना बस स्टैंड, हाईटेक बस स्टैंड एवं शहर के मुख्य स्थानों पर ऑटो स्टैंड निर्धारित स्थानों पर ऑटो पार्किंग किए जाने हिदायत देते हुए, व्यवस्था में सहयोग न करने वाले और निर्धारित पार्किंग स्थान में अपने वाहनों को खड़ा ना करने वाले वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की जाएगी।