Home मध्य प्रदेश बांधवगढ़ पार्क में चल रही जिप्सीयों की मनमानी

बांधवगढ़ पार्क में चल रही जिप्सीयों की मनमानी

23
0

बांधवगढ़ । बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क महीने भर के लिए खुलते ही भारी मात्रा में पर्यटक आ रहे हैं । जहां टाइगर दिखाने की होड़ में जिप्सियों की धमाचौकड़ी देखने को मिल रही है। जहां झील व तालाबों के पास करीब दर्जन भर जिप्सी व उनमें बैठे पर्यटक सट कर खड़े रहते हैं । सोचनीय बात यह भी है कि एक ही जगह करीब दर्जन भर जिप्सी जिसमे सवार सैकड़ों लोग जंगल की ताजी हवा लेने के दौरान मास्क का भी उपयोग नही करते न ही जिप्सी ड्राइवर एवं गाइड पर्यटक को मास्क लगाने को टोकते हैं, जो कि सीधे तौर पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन देखा जा रहा है। समझदार पर्यटकों द्वारा बताया गया कि जंगल के अंदर जिप्सी की धमाचौकड़ी मचाने व जहां टाइगर दिखा वहां थोक के भाव जिप्सियां खड़े रहना सांथ ही जिप्सी में बैठे बिना मास्क के पर्यट जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का डर है। स्थानीय जनता शासन से अपील कर रही है की कोरोना जब तक देश में सक्रिय है पार्क के अंदर रूटों का निर्धारण किया जाए और हर रूट पर वाहनों की संख्या बाट दी जाए और पार्क प्रबंधन द्वारा जंगल के अंदर भ्रमण कर गहराई देखें कि सोसल डिस्टेंस हो रहा है कि नहीं जिससे वन्य प्राणी व मानव सुरक्षित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here