सागर । सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के सभाकक्ष में जिला कलेक्टर सह अध्यक्ष सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर महोदय ने सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सागर शहर में विकसित की जाने वाली विभिन्न परियोजनाओं के प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा कर तेजी से गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में निम्नांकित प्रगतिरत एवं प्रस्तावित परियोजना कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गईशहर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने वाली महत्वकांछी परियोजना इंटीग्रेटेड स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स अंतर्गत सिटी स्टेडियम में बिल्डिंग निर्माण तेजी से की जा रही है जिसका फाउंडेशन कार्य लगभग पूर्ण है इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर 2 इनडोर क्रिकेट प्रेक्टिस पिच, 10 मीटर एयर राइफल सूटिंग रेंज, स्पोर्ट कैफे का किचिन व डाइनिंग हाल एवं रोड साइड पर 2 कमर्शियल दुकाने प्रस्तावित है। इसके साथ ही खेल के दौरान या अन्य इंजर्ड व्यक्तियों हेतु एक्वाथेरेपी सेंटर आदि भी बनाया जायेगा। 1ेज फ्लोर पर जिम, बॉक्सिंग रिंग, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिस, कमेंट्री बॉक्स रूम, टेबिल टेनिस कोर्ट व मल्टी गेम कोर्ट तैयार किये जायेंगे। 2दक फ्लोर पर वेडमिन्टन हाल सहित सिटिंग एरिया विकसित किया जायेगा। 3तक फ्लोर पर वीडियो मॉनिटरिंग रूम, ताइक्वांडो, मार्सलार्ट हेतु प्रावधान किया गया है। सिटी स्टेडियम में लोगों के बैठने की व्यबस्था सहित क्रिकेट मैदान तैयार किया जा रहा है जिसकी बैक फिलिंग कर मध्य में लगभग 5 फ़ीट व किनारों पर 2 फीट ऊंचाई बढ़ाई गई है साथ ही चारों ओर ड्रेन भी तैयार की जा रही है ताकि पानी भरने जैसी समस्या को समाप्त किया जा सके।इसके साथ ही खेल परिसर मैदान में बनने वाले हॉकी टर्फ मैदान, सिंथेटिक एथेलेटिक ट्रेक आदि को रिसोर्स बढ़ा कर बारिश से पहले मुरम व पीएसवी कर प्रथम लेयर के निर्माण कार्यों को तेजी से करने हेतु निर्देशित किया।स्टॉर्म वॉटर प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान बारिश से पहले नालों में जमा मिट्टी व रॉ मटेरियल को हटाने के निर्देश देते हुए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिये। लगभग 52 किलोमीटर लम्बाई के बड़े व मझौले नालों का शेष कार्य तेजी से करें। स्मार्ट रोड कॉरिडोर अंतर्गत प्रगतिरत कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिये साथ ही 1 सप्ताह में अन्य तीनो रोडों की ड्राइंग डिजाइन सबमिट करने हेतु निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया। एवं सभी प्रगतिरत कार्य स्थलों पर पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश किये। लाखा बंजारा झील जीर्णोद्धार कार्यों की समीक्षा कर नाला टैपिंग हेतु आवश्यक पाईप आदि मटेरियल स्थल पर उपलब्ध रखें कार्य रुकना नहीं चाहिए साथ ही बारिश से पूर्व टैपिंग आदि इनलेट चैम्बर सहित पूर्ण करें। इनक्यूबेशन सेंटर बिल्डिंग निर्माण अंतर्गत फुटिंग का लगभग कार्य पूर्ण किया जा चुका है। बेसमेंट सहित 5 फ्लोर की बिल्डिंग तैयार की जा रही है जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर कमर्शियल स्पेस, 1ेज व 2दक फ्लोर पर इनक्यूबेशन सेंटर व 3तक फ्लोर पर ऑफिस एरिया प्रस्तावित है। यहां मेगामॉल, रिलायंस शोरूम, बिगबाजार जैसे बड़े कमर्शियल शोरूम हेतु स्थल प्रस्तावित है।यूनिवर्सिटी रोड पुनर्विकास अंतर्गत तेजी से कार्य किये जा रहे हैं गेट बनाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जायेगा। इसको व्य्वस्थित रोडमार्किग, प्लांटेशन आदि कर सुंदर बनाये व स्ट्रीट लाइट, जंक्शन आदि का गुणवत्ता पूर्ण कार्य करें। रोडसाइड अच्छा फर्नीचर लगवाएं।सागर शहर के एक छोर को दूसरे छोर से जोड़ने वाली परकोटा रोड के यातायात दबाव को कम करते हुए ट्रेफिक जाम जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने वाली बहुप्रतीक्षित परियोजना लेक साइड एलिवेटेड कॉरिडोर (चकराघाट से तीनमाड़िया तक) की अप्रोच रोड बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया जिससे बारिश के मौसम में भी निर्बाध निर्माणकार्य किये जा सकें।इसके साथ ही वर्किंग वीमन हॉस्टल, शी-लांज, नाइट सेल्टर, परकोटा वॉल, जंक्शन इम्प्रूवमेंट, हैरिटेज कंजर्वेशन, अटल पपार्क में डायनामिक लाइट एंड साउंड सिस्टम सहित अन्य आगामी प्रस्तावित प्रोजेक्ट्स पर विस्तार से समीक्षा कर निर्देशित किया। सभी प्रगतिरत प्रोजेक्ट्स साईट पर सुरक्षा के पूर्ण इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया साथ ही तेजी से कम से कम इतना कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये की बारिश के दौरान बिना प्रभावित हुए निर्माण कार्य किये जा सकें। उक्त बैठक में नगरपालिक निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक श्री आर. पी. अहिरवार, सागर स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपूत, सीएफओ श्री के पी श्रीवास्तव, सीएस श्री रजत गुप्ता, अकाउंटेंट श्रीमति आकांछा जुनेजा, ईई श्री अभिषेक सिंह राजपूत, असिस्टेंट प्लानर श्री प्रवीण चौरसिया, ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री अनिल शर्मा, प्रोग्रामर श्री अमृतांश मालवीय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।