Home मध्य प्रदेश सुरखी विधानसभा का कोई भी गांव विकास में शहर से पीछे नहीं...

सुरखी विधानसभा का कोई भी गांव विकास में शहर से पीछे नहीं होगा : गोविंद राजपूत

10
0

भोपाल  । हर गांव व्यवस्थित होगा, हर गांव में होगी खुशहाली जिसको लेकर हमारे द्वारा विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामीण इलाकों में स्ट्रीट लाइट, नाली निर्माण, सीसी रोड निर्माण, स्कूल बाउंड्रीवाल, पानी के लिए टंकी, शौंचालय, नोडफ निर्माण आईटी सेंटर, मंगल भवन, वर्मी कम्पोस्ट, नलजल आदि कार्यों के लिए लगातार राशि स्वीकृत की जा रही है ताकि हमारी विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र भी शहर से विकास कार्यों में कहीं पीछे न रहे। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 2 करोड़ 89 लाख के निर्माण कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर कहीं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विधानसभा में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी, लेकिन कोरोना काल में सभी लोगों को खुद सुरक्षित रहते हुए अपने परिजनों को तथा आसपास के लोगों को भी सुरक्षित रखना है। उन्होंने ग्रामीणों का आवाहन करते हुए कहा कि कोरोना को हराने के लिए वैक्सीन जरूर लगाएं, किसी के बहकावे में व भ्रम में ना आएं। यह वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है और कोरोना को हराने का एकमात्र साधन है। वैक्सीन जरूर लगवायें, कोरोना गाईड लाईन का पालन करें, खुद सुरक्षित रहें, दूसरों को सुरक्षित रखें।

खुद करें अपने गांव के विकास कार्यों की निगरानी

श्री राजपूत ने कहा कि गांव के विकास के लिए जो सहयोग है वह हमारे द्वारा किया जा रहा है, लेकिन गांववासी भी अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए गांव में हो रहे विकास कार्यों की निगरानी करें क्योंकि यह विकास कार्य ग्रामीणों की सहूलियत के लिए हो रहे हैं। यदि किसी भी प्रकार की कोई निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को लेकर कमी समझ में आती है तो हमें सूचित करें तथा जो लोग निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतते हैं उनकी सूचना दें ताकि खुशहाल गांव का सपना साकार हो सके।

विकास कार्यों में बरती गई लापरवाही तो होगी कार्रवाई :

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास कार्यों को लेकर गांव के सरपंच, सचिव तथा सब इंजीनियर को दो टूक शब्दों में कह दिया कि अगर विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती गई तो उन पर कार्यवाही की जाएगी। यह विकास कार्य जनता के लिए है, इन कामों में लापरवाही ना बरती जाए अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें । ग्रामीणों से सामंजस्य बिठाकर उनके अनुसार विकास कार्य को करें।

राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा ग्राम शोभापुर, खारमऊ, मोचल, तथा जमुनियागौंड़ में अपने विशेष प्रयासों से प्रधानमंत्री की नलजल योजना स्वीकृत की है जिसमें हर गांव में बड़ी टंकी का निर्माण होगा और हर घर में पानी पहुंचेगा इसके साथ ही ग्राम परगासपुरा के लिए 1 करोड़ 69 लाख रूपये की राशि से मुख्य मार्ग से गांव के लिए बनने वाली सड़क को स्वीकृत की गई है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी ना आए । इस अवसर पर जितेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, योगेश पड़रई, लल्लाराम पटेल, बाबूराम, सीताराम, भीकम साह,ू बलवंत, नरेंद्र कुमार, शुक्ला, प्रभुदयाल, नत्थू लोधी, महेंद्र यादव, कमल सिह, तखत सिंह लोधी, राजकिशोर तिवारी, पदम यादव, महिला बाल विकास अधिकारी, अरूण सिंह, तहसीलदार जागड़े, सीओ राहुल पांडेय, नायब तहसीलदार वैभव सहित भाजपा के युवा कार्यकर्ता एवं जैसीनगर थाना प्रभारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here