Home समाचार गाइड्स ने सर्व धर्म सभा का किया आयोजन

गाइड्स ने सर्व धर्म सभा का किया आयोजन

25
0

  

कोरिया-जोहार छत्तीसगढ़। राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर  एव राज्य सचिव कैलाश  सोनी भारत स्काउट्स एवम गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला कमिश्नर कोरिया संजय गुप्ता  के आदेशानुसार कोरिया जिला के रानी लक्ष्मीबाई कंपनी चिरमिरी के गाइड्स ने गाइड कैप्टन जेरमिना एक्का  एवम सहयोगी गाइड कैप्टन अंजू महंत, सुश्री सोनम कश्यप के नेतृत्व में माँ कुदरगढ़ी पहाड़ गोदरीपारा के प्राकृतिक गोद मे सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया। इस प्रार्थना सभा में भारत देश  के साथ  साथ पूरे विश्व मे जो कोरोना महामारी फैला हुआ है और तीसरे स्ट्रेन का जो खतरा मंडरा रहा है उससे निजात पाने के लिए सभी धर्मों के अनुयायियों द्वारा प्रार्थना किया गया । अपने स्काउटिंग उद्देश्य  सेवा कार्य अंतर्गत राष्ट्रपति गाइड कंचन शर्मा के नेतृत्व में सहयोगी गाइड अंजनी साहू,पूनम शर्मा, छाया केशरवानी, गायत्री सेठी,आशा शर्मा, वंदना शर्मा,तंजीला,साक्षी,पूनम भानु,वर्षा रानी,उर्वशी खूंटे,तान्या सोनवानी,कोमल और नेहा के द्वारा मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चला कर परिसर की साफ सफाई की गई । साथ ही गाइड  कंपनी ने विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए संकल्प लिया कि  मानसून शुरू होते ही मंदिर पहुच मार्ग के दोनों ओर वृहद रूप से शो प्लांट्स का सुनियोजित पौधरोपण कर रास्ते का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में शैलेन्द्र मिश्रा( सहा.रा.सं. आयुक्त,सरगुजा संभाग),शान्तनु कुर्रे (जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट),स्काउटर वंशगोपाल  का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।   कार्यक्रम के सफल संचालन पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त एवम संगठन आयुक्त स्काउट,गाइड टी.के.एस. परिहार, सरिता पांडेय ,सी.एल. चंद्राकर, सुश्री डॉ .करुणा मसीह एवम  जिला मुख्य आयुक्त स्काउट अविनाश पाठक, जिला आयुक्त गाइड सुश्री बी. बड़ा, जिला संगठन आयुक्त स्काउट नागेश्वर साहू,विकास खंड शिक्षा अधिकारी खड़गवां डी. पी.मिश्रा ,ग्रुप लीडर वेदप्रकाश मिश्रा एवम अन्य जिला स्काउट गाइड  पदाधिकारी दानबहादुर सिंह,के .प्रफुल्ल रेड्डी,सुश्री शशिकला निर्मला तिग्गा,जितेंद्र सिंह ने बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here