Home छत्तीसगढ़ एनटीपीसी सीपत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 1800 से अधिक पौधे लगाए

एनटीपीसी सीपत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर 1800 से अधिक पौधे लगाए

14
0

बिलासपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सीपत द्वारा पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ वृहद पौधा रोपण अभियान का आयोजन किया गया।

यह अभियान संयंत्र परिसर स्थित कोल भवन में श्री पद्मकुमार राजशेखरन, कार्यकारी निदेशक, सीपत, घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण),  आर के आश, महाप्रबंधक (अनुरक्षण),  अमिताब रॉय, महाप्रबंधक (एश डाईक प्रबन्धन),  एम मुथुरामन, अपर महाप्रबंधक (ईएमजी), अन्य वरिष्ठ अधिकारी, यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण द्वारा  अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया ।

इस अभियान के अंतर्गत  दिनांक 5 जून 2021 को एनटीपीसी सीपत के सभी विभागों द्वारा 1800 से अधिक  पौधे लगाए गए।इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री राजशेखरन ने इस वर्ष की थीम ‘‘पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली” पर ज़ोर देते हुए  जंगलों को नया जीवन देकर, पेड़ पौधे लगाकर, बारिश के पानी को संरक्षित कर बहाल (रिस्टोर) करने का संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here