Home मध्य प्रदेश जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम ने गौशालाओं का किया निरीक्षण

60
0

होशंगाबाद  । जिले की समस्त गौशालाओं में गायों के भरण पोषण एवं देखभाल की उत्तम व्यवस्थाएं की जाए। गौशालाओं में कैंप लगाकर शत प्रतिशत गायों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। हथनापुर गौशाला के बेहतर ढंग से संचालन के लिए प्रबंध समिति  बनाई जाए।यह निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने उपसंचालक पशु चिकित्सा चिकित्सा सेवाएं को दिए हैं।

    जिला पंचायत सीईओ श्री सरियाम  ने 6 जून को सिवनी मालवा स्थित हथनापुर गौशालाओं सहित अन्य शासकीय एवं निजी गौशालाओं का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

     समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, सचिव, रोजगार सहायक एवं जनपद के मैदानी अमले को निर्देशित किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में स्थित गौशालाओं की लगातार  सघन मॉनिटरिंग करें तथा गौशालाओं में गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण सहित चारा, पेयजल , आदि की उत्तम व्यवस्था हो यह सुनिश्चित किया जाए। निरीक्षण के दौरान उपसंचालक पशु चिकित्सा चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेंद्र कुलहारे, तहसीलदार  प्रमेश जैन, नायब तहसीलदार महिमा मिश्रा उपस्थित रहें।

       6 जून को पशुपालन विभाग द्वारा सघन कैंप आयोजित कर पूरे जिले में स्थित शासकीय एवं निजी गौशालाओं के गोवंशो के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया । उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ जितेंद्र कुलहारे ने बताया कि हथनापुर गौशाला में चिकित्सकीय टीम द्वारा सभी पशुओं के स्वास्थ्य की जांच की गई है, जिसमें तीन गाय बीमार पाई गई, जिनका उपचार किया गया हैं। उन्होंने बताया कि समस्त गौशालाओं में गोवंशो के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

       उल्लेखनीय है कि गत दिवस जिले के सिवनीमालवा तहसील स्थित हथनापुर गौशाला में गोवंशो की मृत्यु होने तथा उनकी देखभाल कार्य में लापरवाही पर पशुपालन विभाग होशंगाबाद द्वारा तत्परतापूर्वक कार्रवाई कर गौशाला के संचालक सुजीत गौर के विरूद्ध थाना सिवनीमालवा में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here