Home मध्य प्रदेश कांग्रेस कोविड वैक्सीन को लेकर जनता को कर रही गुमराह- राकेश शर्मा

कांग्रेस कोविड वैक्सीन को लेकर जनता को कर रही गुमराह- राकेश शर्मा

104
0

उमरिया ।  भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि जहां पूरा देश कोविड-19 इस वैश्विक महामारी को लेकर संघर्ष कर रहा है और केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज जी की सरकार लगातार कोरोना महामारी को नियंत्रण करने में लगे हैं पूरा समाज प्रशासनिक अमला डॉक्टर पैरा मेडिकल स्टाफ फ्रंटलाइन के वर्कर सफाई कर्मी स्वयंसेवी संस्थाएं कई सामाजिक व्यक्ति इस संघर्ष में सरकार के साथ मिलकर महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ देश की प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी लगातार देश की जनता को गुमराह कर रही है वैक्सीन बनने के समय भी यह वही पार्टी है जिसने केंद्र सरकार और वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के ऊपर उंगली उठाई भला बुरा कहा लगातार वैक्सीन को लेकर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व गलत टिप्पणियां करके देश को गुमराह करता रहा है और उस समय कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने वैक्सीन लगाने का भी विरोध किया था और आज जब इस देश के अंदर वैज्ञानिकों ने स्व निर्मित वैक्सीन का निर्माण कर 70-75 सालों के इतिहास में पहली बार 6 महीने के अंदर वैक्सीन बनाकर एक रिकॉर्ड बनाया और देश की जनता को समर्पित किया पूरे देश में वैक्सीन लगाने की होड़ लग गई लोगों ने बढ़ चढ़कर टीकाकरण अभियान में भाग लिया कांग्रेश को कुछ समझ में नहीं आ रहा था इनको लगा कि अब हमारे पास राजनीति करने का कोई दूसरा मुद्दा नहीं वैक्सीन को लेकर सरकार को बुरा भला कहने पर उतर आए यह वही कांग्रेस पार्टी है जिनकी पंजाब में अमरिंदर सिंह कैप्टन की सरकार है वहां पर केंद्र सरकार से वैक्सीन लेकर कई अधिक दामों पर प्राइवेट अस्पतालों को बेच दिया और मुनाफाखोरी में लग गई वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में कांग्रेस की गहलोत सरकार ने कई लाखों वैक्सीन के डोज गड्ढों में गाड़ दिए बर्बाद कर दिए यह है इनकी गंभीरता वैक्सीन को लेकर वैसे भी कांग्रेस के लोग महलों और बंगलों में रहने वाले हैं पूरे वैश्विक महामारी काल के दौरान एक भी बड़ा कांग्रेस का नेता जनता के बीच में नहीं गया अपने महल और बंगलो से नहीं निकले और जब जनता को जरूरत थी कहीं उनको राशन मिलता कहीं मरीज को ऑक्सीजन मिलती उनको दवाइयां मिलती गरीबों को पेट भरने के लिए भोजन मिलता उस समय एक भी कांग्रेसी कहीं भी गली चौराहे सड़कों शहरों में नहीं दिखाई दिए और आज जब कोरोना नियंत्रण में है सभी के सम्मिलित प्रयास से कोरोना को कंट्रोल कर लिया गया तब यह कांग्रेस के नेता अपने महल और बंगलो से निकलकर केंद्र सरकार की वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर जनता को गुमराह करने फिर उतर आए यह वही कांग्रेसी छुप छुप कर अपना टीकाकरण तो करवा लिये लेकिन गांव की गरीब भोली भाली जनता को आज भी कांग्रेसी गुमराह करते नजर आ रहे हैं उनका यह दोहरा चरित्र आज देश की प्रदेश की और इस जिले की जनता जानती है इसलिए जिले वासियों से राकेश शर्मा ने आह्वान किया है कि कांग्रेस के बहकावे में ना आकर सपरिवार टीकाकरण कराएं 18 वर्ष से ऊपर के लोग जो भी इस दायरे में आते हैं वह वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं प्रशासन स्थानीय चौराहों पर मोहल्लों पर जाकर टीकाकरण स्वयं करवा रहे ऐसी स्थिति में हमारा भी यह नैतिक दायित्व है कि हम भी रुचि लेकर टीकाकरण अवश्य कराएं।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here