नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि विश्व अभी भगोड़े आर्थिक अपराधियों के प्रत्यर्पण की गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है। उन्होंने ऐसे लोगों के प्रत्यर्पण में मजबूत और सुसंगत अंतरराष्ट्रीय सहयोग की अपील की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी विदेशों में आश्रय ले लेते हैं और अलग-अलग देशों और अधिकार क्षेत्र की जटिल क़ानूनी ढांचे से अपने अपराधों को छुपाते हैं। इस क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सहयोग में कमी और कमजोरी का इस्तेमाल ऐसे अपराधी अपने फायदे के लिए खूब करते हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी को वापस लाकर कानूनी कार्रवाई करने की कोशिशें कर रहा है। दोनों ही पंजाब नेशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने से कुछ सप्ताह पहले जनवरी 2018 में ही देश छोड़कर भाग गए थे। सिंह भ्रष्टाचार से लड़ने की चुनौतियों और कदमों के विषय पर सत्र को संबोधित कर रहे थे।