कुडेकेला-जोहार छत्तीसगढ़। धरमजयगढ़ विकासखंड के ग्राम खर्रा निवासी गरीब साहू परिवार के एक दिव्यांग व्यक्ति के निर्माणधीन प्रधानमंत्री आवास जो कि डोर लेवल तक बन चुका था जिसे ग्राम के ही राजनीति और प्रशासन में दखल रखने वाले एक परिवार के दबंग लोगो ने आपसी रंजिश के चलते इस गरीब दिव्यांग के निर्माण हो रहे प्रधानमंत्री आवास को मारपीट कर तोड़ दिया और इस गरीब साहू परिवार वालो के साथ ही उनकी वृद्ध पुरुष एवं महिला के साथ भी मारपीट किया गया पीड़ित विकलांग के पिता द्वारा छाल थाने में इस बात की शिकायत किया गया है,आवेदक वृद्ध प्रेम लाल साहू द्वारा छाल थाने में शिकायत किया गया कि उसका पुत्र राम कुमार साहू बचपन से ही दिव्यांग है जिसका जनपद पंचायत धर्मजयगढ़ से शासकीय योजना प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास पास हुआ था जिसे वे निर्माण करवा रहे थे निर्माण कार्य डोर लेवल तक हो गया था जो कि गांव के राम साहू, केवल प्रसाद साहू, सेवक साहू को मकान निर्माण होता देख अच्छा नही लग रहा था जिस पर इन लोगो के द्वारा दिव्यांग युवक की माँ के आँखों में मिर्ची पाऊडर डालकर मारपीट करने लगे अपनी वृद्ध पत्नी को पिटता देख बीच बचाव करने आए वृद्ध प्रेम लाल साहू को भी इन दबंगो ने मारपीट किया गया और निर्माण हो रहे आवास को भी तोड़ दिया गया जिसके शिकायत पर इस दबंग लोगो के खिलाफ थाना में शिकायत किया गया जिस पर छाल थाना द्वारा 294,323,34,427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
परिवार के साथ हुए मारपीट पर तो कार्यवाही हो गयी पर जो शासकीय योजनाओं के तहत प्रधानमंत्री आवास पास हुआ जिसका डोर लेवल तक निर्माण भी हो गया था जो कि तोड़ दिया गया इसपर किसी का ध्यान नही गया। आज भी यह आवास आधा अधूरा टूटा हुआ है जिसकी जानकारी आवेदक द्वारा जनपद पंचायत सीईओ को दी गया आवास तोड़ने का कोई भी अपराध नही बना ना कि कार्यवाही हुई। अब हितग्राही को इस बात की फिक्र है कि क्या उसका यह टूटा हुआ अधूरा आवास कभी बन भी पायेगा या शासन की प्रधानमंत्री आवास की सुविधा इस गरीब साहू परिवार के ख्वाब बन कर खत्म हो जाएगी ?