Home समाचार मेडरमार कॉलोनी कंटेन्मेंट जोन घोषित, आगामी आदेश तक पूर्ण लॉकडाउन

मेडरमार कॉलोनी कंटेन्मेंट जोन घोषित, आगामी आदेश तक पूर्ण लॉकडाउन

18
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पूरे रायगढ़ जिले में लॉकडाउन जारी है। लेकिन शर्तों के साथ अनेक गतिविधियों में छूट दी गई है। वहीं जिस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के मरीज ज्यादा मिल रहे हैं। उस क्षेत्र को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर पूर्ण लॉकडाउन किया जा रहा है धरमजयगढ़ विकासखंड में भी कई गांवों को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत बायसी कॉलोनी का मेडरमार कॉलोनी भी शामिल है।विगत कुछ दिनों से मेडरमार कॉलोनी में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए कंटेन्मेंट जोन घोषित कर लॉकडाउन किया गया है।जिस कारण अब इस क्षेत्र में किसी प्रकार का आवागमन बंद रहेगा। बहुत जरूरी होने पर आवागमन के लिए अनुमति लेना होगा। इस दौरान कॉलोनी की सभी दुकाने बंद रहेगा। मेडरमार कॉलोनी में बहुत दिन से संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसका मुख्य कारण कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं होना है। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हुए बिना मॉस्क के घूमते इजर आते हैं। वहीं एक दूसरे के घर आना जाना करते रहते हैं। बता दें कि इस गाँव में आसपास के  लोगों का भी जमघट लगा रहता है। यहाँ कोरोना मरीजों को प्रशासन का डर नहीं है। जिससे संक्रमण नहीं थम रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here