धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़। रायगढ़ जिले में आज 104 नये कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है और 2 लोगों की कोरोना से मौत हुई है तो वहीं 199 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या आज घटकर 1480 पर पहुंच गई है। जिले में आज 2858 सैंपलों की जांच की गई। रायगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 2 लोगों की मौत की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार 3 मई को मुड़ियाडीह सारंगढ़ निवासी 65 वर्षीय महिला और आज 4 जून को जामपाली सरिया बरमकेला निवासी 65 वर्षीय महिली की कोरोना से मौत हुई है। 4 जून को धरमजयगढ़ में 11 लोगों में कोरोना होने की पुष्टि हुई है। वहीं बयासी पंचायत के आश्रित ग्राम मेडरमार कॉलोनी में लगातार कोरोना मरीज मिलने के कारण मेडरमार कालोनी को सम्पूर्ण काँटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है। मजेदार बात है कि मेडरमर के सभी कोरोना मरीज खुलेआम घूम रहे हैं। और स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कार्यकर्ता इसकी खबर अपने अधिकारी को नहीं देते हैं। जिसके कारण आज मेडरमार में कोरोना घर-घर में डेरा जमाए हुए हैं।
मेडरमार में कच्ची शराब के कारण कोरोना मचा रहा तांडव
आपको बता दे कि मेडरमार में कच्ची शराब खुलेआम बिकते हैं। जिसके कारण आज कोरोना घर घर पहुंच गये हैं। कोरोना काल में शराब प्रेमी मेडरमार में भीड़ लगा कर शराब पीते रहे। यहां तक कि शराब बेचने वाली कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी लोग उन्ही के यहा से शराब खरीद कर पीते रहे। और कोरोना पॉजिटिव कोरोना होने के बाद भी कच्ची महुआ शराब बेचते रहे और कोरोना बाटते रहे।