कोरबा गौठान और चारागाह परिसर से की गई चोरी के मामले में बांकीमोंगरा पुलिस ने 2 व्यक्ति को पकड़कर चोरी गए सामानों की बरामदगी कर ली है। इन्हें आवश्यक कार्यवाही बाद जेल दाखिल करा दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना अंतर्गत ग्राम ढपढप में स्थित गौठान परिसर एवं चारागाह से 28-29 मई की रात 2 नग सोलर प्लेट, 11 नग लोहे का पाइप व 2 नग पुराना तिरपाल चोरी कर लिया गया। सरपंच श्रीमती रामकुमारी बिंझवार ने इसकी रिपोर्ट थाना में दर्ज करा दी। धारा 457, 380 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की गई। इस बीच मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जामचुआ अरदा निवासी दो व्यक्तियो के द्वारा अपने घर में चोरी किया लोहे का पाइप रखा गया है। संदेह पर इन्हें थाना लाकर की गई कड़ी पूछताछ में गौठान की चोरी का खुलासा हुआ। इन दोनों ने मिलकर चोरी की थी। निशानदेही पर चोरी किए गए सभी सामानों को बरामद कर जप्त किया गया हैं। वैधानिक कार्यवाही पश्चात न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर उपजेल कटघोरा में दाखिल करा दिया गया। इस कार्यवाही में टीआई रमेन्द्र सिंह, एएसआई कृष्णपाल कंवर, आरक्षक रोहित राठौर, मदन जायसवाल, पुष्पेन्द्र पटेल, कुमार टंडन, लेखराम धिरहे की अहम भूमिका रही।