Home छत्तीसगढ़ बांकीमोंगरा के 12 गांवों के लोग खेती-किसानी से होंगे वंचित

बांकीमोंगरा के 12 गांवों के लोग खेती-किसानी से होंगे वंचित

53
0

कोरबा कोरबा जिले में स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित कोरबा शाखा द्वारा ग्राम सुमेधा में नव स्थापित आदिवासी सेवा सहकारी समिति के पास रिकॉर्ड न भेजने के कारण बांकीमोंगरा क्षेत्र के 12 गांवों के किसान इस साल खेती-किसानी से वंचित होने जा रहे हैं। उन्हें न खाद-बीज मिल रहा है और न लोन। प्रभावित गांवों में सेमीपली, कुमग़री, नागिनभाठा, केन्दईखार, सुमेधा, लाटा, अगारखार, सलियाभाठा, मडवाढ़ोढा, पुरैना,रोहिना तथा गजरा आदि गांवों के किसान शामिल हैं। छत्तीसगढ़ किसान सभा ने इन गांवों के किसानों के साथ कलेक्टर से मिलकर किसानों को इस संकट से उबारने की मांग की है। किसान सभा के नेता जवाहर सिंह कंवर, प्रशांत झा के साथ रामेश्वर सिंह कंवर, सुनेश्वर सिंह कंवर, अजित सिंह , शिवरतन सिंह का एक प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर और जिला सहकारी बैंक के मैनेजर को ज्ञापन सौंपा। छत्तीसगढ़ किसान सभा के कोरबा जिला अध्यक्ष जवाहर सिंह कंवर व सचिव प्रशांत झा ने बताया कि उक्त 12 गांवों के किसान पहले कनबेरी स्थित सहकारी समिति से संलग्न थे, लेकिन इस साल के अंत मे उन्हें सुमेधा में नव स्थापित सहकारी समिति से संबद्ध कर दिया गया। इसी नई समिति के पास उन्होंने पिछले इस वर्ष अपना धान बेचा व भुगतान भी पाया। लेकिन अब खेती-किसानी के लिए इस समिति द्वारा उन्हें इस आधार पर खाद-बीज-लोन देने से इंकार किया जा रहा है कि पुरानी समिति से इन गांवों के किसानों का कोई रिकॉर्ड उसके पास अभी तक नहीं आया है, जबकि पुरानी समिति का कहना है कि ये रिकॉर्ड उन्होंने कोरबा जिला सहकारी बैंक के पास भेज दिया है और अब बैंक ही संबंधित समिति के पास रिकॉर्ड भिजवाने के लिए जिम्मेदार है। किसानों ने कोरबा जिला सहकारी बैंक के प्रबंधक से भी मिलकर छुरीकला सहकारी समिति के पास रिकॉर्ड शीघ्र भिजवाने की मांग की है, ताकि किसानों को सही समय पर खाद, बीज व लोन मिल सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here