लंदन । भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर आर अश्विन ने कहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए उनकी टीम को अभ्यास की कमी खलेगी। अश्विन ने कहा कि आईपीएल के बंद होने के बाद से ही अधिकांश खिलाड़ियों ने क्रिकेट नहीं खेला है। इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है, लेकिन एक बार जब हम वहां जाते हैं तो मुझे लगता है कि भारतीय टीम तेजी से अनुकूलन करेगी और जैसा हमने ऑस्ट्रेलिया में किया था, वैसा ही प्रदर्शन करेगी।
अश्विन ने साथ ही कहा कि जहां इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों से न्यूजीलैंड टीम को हालातों की जानकारी हो जाएगी पर भारतीय टीम टीम के साथ ऐसा नहीं है। भारतीय टीम को ये दो टेस्ट देखने और अपनी योजनाओं पर काम करने से कुछ लाभ जरुर हो सकता है। अश्विन ने कहा, मैच के लिए तैयार होना और मैच का अभ्यास करना दो अलग-अलग बातें होती हैं। हम आईपीएल के बाद जा रहे हैं। वे 2 मैच न्यूजीलैंड को एक एहसास देंगे, लेकिन साथ ही उन दो मैचों को देखने से हमें कुछ मूल्यवान सबक भी मिल सकते हैं। जिन चीजों से मुझे फायदा हुआ है उनमें से एक क्रिकेट फुटेज देखना, समय पर वापस जाना और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मैच देखना है।