मुम्बई। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज में महान ऑलराउंडर कपिल देव का एक रिकार्ड तोड़ सकते हैं। बुमराह के पास इस सीरीज में कपिल के सबसे तेजी से 100 विकेट लेने के रिकार्ड को तोड़ने का अच्छा अवसर है। कपिल 25 टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। वहीं बुमराह के नाम 19 टेस्ट में 83 विकेट हैं। वहीं जवागल श्रीनाथ ने 30 और इशांत शर्मा ने 33 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे।
टीम इंडिया 18 से 22 जून तक न्यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इसके बाद उसे इंग्लैंड के साथ उसे पांच टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इस प्रकार बुमराह के पास 100 विकेट तक पहुंचने के लिए 6 टेस्ट हैं। अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट तक भी ये अपना विकेटों का शतक लगाने में सफल रहते हैं तो भी कपिल का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। कपिल ने 25 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किए थे, जबकि बुमराह के 24 टेस्ट में ही इतने विकेट हो जाएंगे।
टेस्ट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकार्ड इंग्लैंड के जॉर्ज लोहमैन के नाम है। लोहमैन ने 16 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। वहीं अगर स्पिनर की बात करें तो टीम इंडिया के आर अश्विन टेस्ट ने 18 टेस्ट में ही सबसे तेजी से 100 लिए थे। पिछले कुछ समय से विश्व के कई क्रिकेटरों ने बुमराह की तारीपफ की है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा कि बुमराह ओर न्यूजीलैंड के टेंट बोल्ट अभी विश्व के शीर्ष स्तर के गेंदबाज हैं पर इनमें से कौन बेहतर है, वह बता नहीं सकते। इसके अलावा पाक के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भी बुमराह की तारीफ करते हुए कहा वह कठिन समय में कप्तान का ट्रंप कार्ड साबित होते हैं।