बिलासपुर । मोदी सरकार के सात साल पूरे होने पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव समेत जिल्रे के नेताओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर उसे पूरी तरह असफल निरूपित किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की असफलताओं के लिए मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और श उनकी टीम श को ही जिम्मेदार ठहराया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश कांग्रेश उपाध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव ने पेट्रोल ,डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और 15 लाख रुपये लोगों के खाते में डालने का मुद्दा उठाया। कांग्रेस ने मोदी सरकार से किसानों और बेरोजगार युवाओं को लेकर 22 सवाल दागे है। पीसीसी उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि जब कोरोना पिक में था तो भाजपाई और आरएसएस के लोग अपने अपने घरों मे घुसे हुए थे। बीजेपी के नेताओ को चाहिए कि वो स्वामी भक्ति छोड़कर की जनता के बारे में सोंचें। वेक्सीन को लेकर पीसीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने वेक्सीन पूरी मात्रा में उपलब्ध नही कराई ,,राज्य तो केवल व्यवस्था करती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक के बाद एक लगातार मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए श्री अटल श्रीवास्तव ने उसे पूरी तरह सफल और नाकारा साबित किया। इस संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में महापौर रामशरण यादव, शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह , कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायन राय, विनोद साहू, ऋषि पांडे और सीमा पांडे सहित कांग्रेस नेता उपस्थित थे।