Home देश रूस से भारत पहुंची स्पूतनिक-वी की 30 लाख खुराक

रूस से भारत पहुंची स्पूतनिक-वी की 30 लाख खुराक

17
0

नई दिल्ली । रूस के कोविड-19 वैक्सीन स्पूतनिक वी की 30 लाख खुराक वाली एक खेप मंगलवार को हैदराबाद यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। जीएमआर हैदराबाद एयर कार्गो  की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि वैक्सीन की खेप रूस से चार्टर्ड मालवाहक आरयू-9450 के जरिए 03.43 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर पहुंची। बयान में कहा गया है, “जबकि जीएचएसी इससे पहले ही वैक्सीन के कई आयात शिपमेंट को संभाल चुका है, 56.6 टन टीकों की आज की शिपमेंट भारत में अब तक संभाले गए कोविड-19 टीकों का सबसे बड़ा आयात शिपमेंट है। इस शिपमेंट ने सभी प्रक्रियाओं को पूरा किया और 90 मिनट से भी कम समय में भेज दिया गया। स्पूतनिक वी वैक्सीन के लिए विशेष हैंडलिंग और भंडारण की आवश्यकता होती है, जिसे -20 सी के तापमान पर रखा जाना आवश्यक है। जीएचएसी ग्राहकों की आपूर्ति श्रृंखला टीम के विशेषज्ञों, सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों और अन्य संबंधित हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है। यह सुनिश्चित करने का समय है कि वैक्सीन शिपमेंट के सुचारू संचालन के लिए एयर कार्गो टर्मिनल पर आवश्यक बुनियादी ढांचा और हैंडलिंग प्रक्रियाएं पूरी तरह से हैं। डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज ने भारत में स्पूतनिक-वी की 25.0 करोड़ शीशियों को बेचने के लिए रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष के साथ एक समझौता किया है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज को स्पूतनिक-वी के प्रतिबंधित आपातकालीन उपयोग के लिए भारतीय दवा नियामक से मंजूरी मिल गई है। डॉ. रेड्डीज ने पहले आरडीआईएफ से दो लाख से अधिक टीके प्राप्त किए थे, हाल ही में स्पूतनिक को सॉफ्ट-लॉन्च किया और वैक्सीन के संचालन के लिए अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ करार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here