Home छत्तीसगढ़ 15 जून तक जेबीसीसीआई- XI का गठन और पहली बैठक करने पर...

15 जून तक जेबीसीसीआई- XI का गठन और पहली बैठक करने पर बनी सहमति

14
0

कोरबा कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियन के बीच हुई वर्चुअल बैठक में नेशनल कोल वेज एग्रीमेंट- XI के लिए जेबीसीसीआई- XI के गठन पर सहमति बन गई है। 15 जून तक जेबीसीसीआई- XI न केवल अस्तित्व में जाएगी बल्कि इसकी पहली बैठक भी कर ली जाएगी।

     बैठक में यह तय हुआ कि जेबीसीसीआई- X की तरह यूनियन का प्रतिनिधित्व रहेगा। कोल इंडिया प्रबंधन ने चारों यूनियन से सदस्यों के नाम शीघ्र प्रेषित करने कहा है। एचएमएस के अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय ने चर्चा करते हुए बताया कि यूनियन में आपसी कोई मतभेद नहीं है। एचएमएस, बीएमएस, एटक, सीटू द्वारा संयुक्त रूप से चार्टर आफ डिमांड सौंपा जाएगा। इंटक को लेकर श्री पांडेय ने कहा कि जेबीसीसीआई में इंटक के लिए भी चार स्लाॅट है।

     बैठक में सीआईएल के निदेशक मार्केटिंग/कार्मिक एन.एन. तिवारी, जीएम एस.के. चौधरी सहित एचएमएस से नाथूलाल पांडेय, एस.के. पांडेय, बीएमएस से सुधीर घुरडे, सुरेन्द्र पांडेय, एटक से रामेंद्र कुमार एवं सीटू से डी.डी. रामानंदन सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here