कोरबा विशेष सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित खदान में रात के समय फिर से डीजल चोरों व सीआईएसएफ के जवानों के बीच भिड़ंत हो गई थी जिसमें सीआईएसएफ के जवानों ने डीजल चोरों पर हवाई फायरिंग की है इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है पुलिस रिपोर्ट आने के बाद ही मामला पूरी तरह से स्पष्ट होगा, बताया जाता है कि यह घटना गेवरा खदान में देर रात को घटित हुई है जहां सीआईएसएफ के जवानों व डीजल चोरों के बीच आमना-सामना हो गया था सूत्र बताते हैं कि दीपिका पुलिस ने डीजल चोरों की कुछ गाड़ी को जब्त किया है पुलिस जांच के बाद ही उन्हें स्पष्ट होगा कि मामला क्या है खदान में गोली चलने की घटना से एक बार फिर से पुलिस के आला अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और घटनास्थल के लिए अधिकारियों की टीम रवाना भी हो गई है।