Home खेल आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने खरीदा

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी को बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने खरीदा

17
0

नई दिल्ली ।आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल)-2021 में खेलते नजर आएंगे। मॉरिस को बारबाडोस ट्राइडेंट्स ने अपनी टीम में शामिल किया है।क्रिस मॉरिस आईपीएल 2021 के ऑक्शन में 16.25 करोड़ रुपये में बिके थे। उन्होंने युवराज को मामले में पीछे छोड़ा था। युवराज को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2015 में 16 करोड़ में खरीदा था। क्रिस मॉरिस ने आईपीएल-14 के पहले हिस्से में 7 मैचों में 14 विकेट लिए। उन्होंने 24 की औसत से 48 रन बनाए। मॉरिस के अलावा बारबाडोस की टीम में जेसन होल्डर, थिसारा परेरा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हैं। बारबाडोस ने सीजन में 9 खिलाड़ियों को रीटेन किया है।

सीपीएल में पाकिस्तान के 7 खिलाड़ी भी नजर आएंगे। वहाब रियाज और उस्मान कादिर सेंट लसिया जूक्स के लिए खेलने वाले है। आजम खान और मोहम्मद आमिर बारबाडोस ट्राइटेंड्स की ओर से खेलने वाले है। वहीं, शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज के साथ गयाना अमेजन वॉरियर्स ने करार किया है। सीपीएल के इस सीजन में 33 मैच मुकाबला होगा। ये सभी मैच सेंट किट्स और नेविस के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज 8 अगस्त से होगा और फाइनल मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here