Home छत्तीसगढ़ कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी के एक संदिग्ध को किया गिरफ्तार

14
0

कोरबा अवैध गांजा तस्करी करने वाले एक संदिग्ध को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को पूर्व में भी गांजा तस्करी के प्रकरण मे भी गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा के द्वारा जिले में अवैध रूप से गांजा तस्कर एवं विकेताओ के उपर शिकंजा कसने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है। आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली क्षेत्र में भी मुखबीर को सक्रिय किया गया हैं।  

     पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ईमलीडुग्गू गौमाता चौक बाईपास रोड से अपनी मोटर साइकिल मे अवैध रूप से गांजा रखकर रेल्वे स्टेशन कोरबा की ओर आ रहा है सूचना पर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन पर निरीक्षक लखन लाल पटेल थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व मे टीम गठित कर रेल्वे स्टेशन फाटक के पास बताये हुलिया अनुसार व्यक्ति को नाकाबंदी कर रेड किया व्यक्ति की  तलाशी लेने पर व्यक्ति के कब्जे से 900 ग्राम गांजा जप्त किया गया आरोपी के द्वारा पुलिस को अपना नाम मानस द्विवेदी उम्र 34 वर्ष सा0 ईमलीडुग्गू थाना कोतवाली, जिला-कोरबा (छ0ग0) बताया गया एवं अपना अपराध स्वीकार करने पर धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की गयी। प्रकरण मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here