भोपाल । वन विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल की तैयारी शुरू हो गई है। इनमें मैदानी अधिकारियों से लेकर वन मुख्यालय के अधिकारी भी शामिल हैं। तीन अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (एपीसीसीएफ) जेएस चौहान, अतुल जैन, धर्मेंद्र वर्मा को पदोन्नत कर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (पीसीसीएफ) बनाया जाएगा। पदोन्नति और तबादले का प्रस्ताव मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंच गया है। प्रस्ताव पर इसी हफ्ते मुहर लग सकती है। वन बल प्रमुख का 11 महीने का कार्यकाल पूरा कर राजेश श्रीवास्तव 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो गए हैं। अब विभाग की कमान आरके गुप्ता ने संभाल ली है। गुप्ता पिछले सात साल में सबसे लंबे समय (करीब पौने तीन साल) वन बल प्रमुख रहेंगे। इसलिए नए सिरे से वन मुख्यालय में और मैदानी अधिकारियों में जमावट शुरू हो गई है।
मुख्यालय में करीब एक दर्जन अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल संभव है, तो मैदानी पदस्थापना में भी बड़ी संख्या में अधिकारी बदले जाएंगे। सबसे बड़ा फेरबदल तीन प्रधान मुख्य वनसंरक्षकों की सेवानिवृत्ति से खाली हुए पदों के कारण होगा। इन पदों के कारण एपीसीसीएफ से वनमंडल अधिकारी के स्तर पर पदोन्नति होगी।
एक महीने से अटका प्रस्ताव
तीनों एपीसीसीएफ की पदोन्नति मई माह की शुरूआत में ही हो जाती, पर कोरोना संक्रमण के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की व्यस्तताओं के चलते प्रस्ताव अटका हुआ है। वहीं एक गलती वन सचिवालय ने भी की है। पदोन्नति और तबादलों के प्रस्ताव एक साथ भेज दिए हैं जिससे अनुमोदन में समय लग रहा है।