Home मध्य प्रदेश मप्र की 738 ग्राम पंचायतें अब भी रेड जोन में

मप्र की 738 ग्राम पंचायतें अब भी रेड जोन में

15
0

भोपाल । कोरोना का संक्रमण शहरी इलाकों में कम होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा था। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास, आंगनवाड़ी सहित तमाम विभागों के सहयोग से किल कोरोना अभियान तीन चरणों में 24 मई तक चलाया। इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। प्रदेश भर की 22813 ग्राम पंचायतों में से 20565 पंचायतों में अब एक भी कोरोना का सक्रिय केस नहीं हैं।

5 से ज्यादा एक्टिव केस वाली 738 ग्राम पंचायतें अभी रेड जोन में हैं। 1510 पंचायतें यलो जोन में हैं इनमें सक्रिय मामलों की संख्या 1 से 4 के बीच है। ग्रामीण इलाकों में किल कोरोना अभियान का चौथा चरण 25 मई से शुरू हुआ। इसमें रेड और यलो जोन की पंचायतों में 24 लाख 27 हजार आबादी का सर्वे किया गया है। 16831 आईएलआई और सारी के संदिग्ध रेड और यलो जोन में मिले हैं। रेड और यलो जोन की पंचायतों में 10095 मेडिकल किट तीन दिनों में बांटी गई हैं। जबकि 9239 संदिग्धों के सेंपल लिए गए इनमें 229 यानि 2.5 फीसदी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

शहरी क्षेत्रों में किल कोरोना अभियान-4

माइको कंटेनमेंट एरिया 3504

माइक्रोकंटेनमेंट एरिया में निवासरत आबादी 153742

माइक्रोकंटेनमेंट एरिया में पॉजिटिव केस 4950

माइक्रोकंटेनमेंट एरिया में संदिग्ध मरीज 2343

होम क्वारेंटाइन में संदिग्ध 1828

संस्थागत क्वारेंटाइन में संदिग्ध मरीज 515

मेडिकल किट बांटी 2250

माइक्रोकंटेनमेंट एरिया में सेंपल लिए 1988

पॉजिटिव मिले 68

संक्रमण दर 3.4

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here