Home छत्तीसगढ़ तबाकू की आदत छुड़ाने शिक्षक व छात्रों की चेन से चलेगा अभियान

तबाकू की आदत छुड़ाने शिक्षक व छात्रों की चेन से चलेगा अभियान

35
0

कोरबा स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिक्षा विभाग के साथ मिलकर जन जागरूकता व तंबाकू निषेध दिवस जागरूकता कार्यक्रम के लिए एक गूगल मीट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कोरबा से लेकर रायपुर से जुड़े चिकित्सकों एवं विषय विशेषज्ञों ने तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण में शिक्षा विभाग की जागरूकता चेन का योगदान शामिल करने का आग्रह किया। शिक्षक और विद्यार्थियों के सतत प्रयास से विकसित की गई इस जन जागरूकता चेन से कुछ पलों में लाखों परिवारों तक तंबाकू के दुष्परिणाम पहुंचाते हुए उन्हें इसकी आदत से छुटकारा पाने के प्रयास किए जा सकेंगे।

     इस कार्यक्रम में रायपुर से कमलेश जैन, नोडल अफसर ख्याति जैन, स्टेट लीगल कंसलटेंट दीक्षा पुरी, स्टेट टोबैको कंसलटेंट संजय नामदेव, डिविजनल कंसलटेंट डा नरेंद्र जायसवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कमलेश जैन ने बहुत ही सारगर्भित तरीके से कोरोना संक्रमण एवं चेन सिस्टम के बारे में कांटेक्ट ट्रेसिंग के महत्व को समझाए और इस कार्य के लिए शिक्षा विभाग कोरबा की सराहना की। शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संयुक्त अभियान शुरू करते हुए तंबाकू की जानलेवा आदत से लोगों को बचाने का संयुक्त प्रयास किए जाने का सुझाव विषय विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों ने रखा है। यह कार्यक्रम कामता जायसवाल प्रभारी प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुमान के संयोजन, मंजुला श्रीवास्तव व्याख्याता अरदा व निशा चंद्रा व्याख्याता करतला के सफल संचालन में संपन्ना हुआ। मार्गदर्शक के रुप में विश्वनाथ कश्यप प्राचार्य पोंडी-लाफा, पी पटेल प्राचार्य तुमान, एमआर श्रीवास प्राचार्य तिलकेजा व राकेश टंडन व्याख्याता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here