Home खेल पंत में भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनने के सारे गुण:...

पंत में भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान बनने के सारे गुण: करीम

82
0

नई दिल्ली । कप्तान विराट कोहली ने पिछले कुछ साल से टीम इंडिया का शानदार नेतृत्व किया है। भले ही कोहली नाम पर आईसीसी ट्रॉफी ना हो और उनकी नेतृत्व क्षमता पर सवाल उठते हैं, लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर इसकी भरपाई करते हैं। भविष्य के बारे में जब बात होती है कि कोहली के बाद अगला कप्तान कौन हो सकता है तब मौजूदा ऋषभ पंत, केएल राहुल और हार्दिक पंड्या जैसे युवाओं के नाम सामने आते हैं। पूर्व भारतीय विकेटकीपर सबा करीम को लगता है कि भविष्य के बारे में अभी से सोचना जल्दबाजी होगी, लेकिन पंत में काफी क्षमता है।

करीम का मानना ​​​​है कि भविष्य के कप्तान के रूप में पंत के बारे में फैसला करना जल्दबाजी होगी, लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि बाएं हाथ के बल्लेबाज में काफी प्रतिभा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह तय करना जल्दबाजी होगी कि ऋषभ पंत भविष्य में भारत की कप्तानी कर सकते हैं या नहीं। उनमें क्षमता है, वह जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, लगभग उसी तरह से कप्तानी भी करते हैं। उनकी एक अलग शैली है, जिसे देखकर अच्छा लगता है।

उनका (पंत) खेल के प्रति रवैया नया है और वह चाहते हैं कि उनके साथ खेलने वाले सभी खिलाड़ी आनंद लें। मुझे एमएस धोनी की कप्तानी के बहुत सारे संकेत उनके रवैये और उनके निर्णय लेने में दिखाई देते हैं। वह एक सहज कप्तान हैं।विराट से ज्यादा रवि शास्त्री की है टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया से ’36’ के आंकड़े के बाद जीती सीरीज’करियर में 35 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले करीम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋषभ पंत के लिए तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह को और सुरक्षित करना जरूरी है। टी20 में अब भी कुछ दिक्कतें हैं जहां उन्हें कड़ी मेहनत करनी होगी। यह भारत के लिए अच्छा है कि इतने सारे युवा सामने आ रहे हैं। फिलहाल रोहित शर्मा भी मौजूद हैं और उनके बाद केएल राहुल भी अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here