कराची । पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में बताया कि अभी तक उन्होंने पाकिस्तानी टीम को कोचिंग क्यों नहीं दी। जबकि उनके साथी खिलाड़ी रहे वकार यूनिस पाकिस्तान की टीम को कोचिंग तक दे चुके हैं। इस सवाल पर वसीम अकरम ने कहा कि किसी भी इंटरनेशनल टीम को कोचिंग करना बहुत मुश्किल काम है और मैं उसके लिए अभी तैयार नहीं हूं।वसीम अकरम ने कहा कि अगर आप किसी अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ काम कर रहें हैं,तब आप को उस टीम को कम से कम 200-250 दिन पड़ते हैं और उसके लिए आपको बहुत काम करना पड़ता है। इसकारण मुझे नहीं लगता है कि मैं पाकिस्तान से और अपने परिवार से दूर रहकर इतना काम संभाल सकता हूं। लेकिन मैं पीएसल के दौरान पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों के साथ रहता हूं और उनके पास मेरा नंबर भी है और वह मुझसे पूछते भी हैं।
अकरम ने कहा कि पाकिस्तान में फैंस कोच के साथ सही बर्ताव नहीं करते। मैं कोई बेवकूफ नहीं हूं, मैं सुनता रहता हूं और देखता रहता हूं कि लोग कैसे कोच के साथ बदतमीजी से पेश आते हैं। आप जीतें या फिर हारे, कोच मैदान पर जाकर नहीं खेलता। कोच सिर्फ प्लानिंग के लिए जिम्मेदार होता है और मैदान पर खिलाड़ियों को खेलना होता है। अगर टीम मैच हारती है, तब पूरा देश कोच पर दोष मढ़ देता है। मुझे इससे डर लगता है और मैं गलत बर्ताव बिल्कुल भी पसंद नहीं है। अकरम ने आगे कहा कि मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि हम इसतरह के हैं। मुझे पता है कि पाकिस्तान में क्रिकेट को लेकर काफी जुनून है। मुझे भी खेल प्रति यही जुनून पसंद है लेकिन यह और भी बेहतर हो सकता है अगर लोग सोशल मीडिया पर बुरा बर्ताव करना कम कर दें।