Home छत्तीसगढ़ एसईसीएल दीपका विस्तार सुवाभोंड़ी में फर्जी मुआवजा पाने की होड़

एसईसीएल दीपका विस्तार सुवाभोंड़ी में फर्जी मुआवजा पाने की होड़

16
0

कोरबा ग्राम हरदीबाजार के पास सुवाभोंड़ी जो दीपका विस्तार के अंतर्गत आता है। वहां पर एसईसीएल में मुआवजा लेने के लिए 89 लोगों के द्वारा कुछ लोग भू-विस्थापित बनकर फर्जी दस्तावेज एवं फर्जी तारीख के स्टांप पेपर लगाकर एसईसीएल में जमा कर दिया गया है। इनके मुआवजे की तैयारी भी हो चुकी है उपरोक्त बाते समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने कही हैं।

* केदारनाथ अग्रवाल ने उठाए सवाल एसईसीएल दीपका विस्तार के अधिकारियों पर

      केदारनाथ अग्रवाल ने एसईसीएल का विस्तार में होने जा रहे मुआवजे को लेकर यह जानकारी दी है कि इस पूरे प्रकरण में एसईसीएल दीपका के दो अधिकारी सम्मिलित हैं। इस पूरे मामले की समाजसेवी केदारनाथ अग्रवाल ने एसईसीएल सीएमडी को पत्र जारी कर उन्हें अवगत कराया कि यह कार्य आपके कुछ अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा है और मुआवजे की फर्जी दस्तावेजों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। केदारनाथ अग्रवाल ने दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन किया है। और कहा हैं की विभाग को चुना लगाने वाले कथित अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here