कोरबा कोरबा ब्लॉक के ग्राम पंचायत जिल्गा के जुनवानी नाला में 3 साल पहले पुल बनाने के लिए खनिज न्यास मद से 10 लाख रुपए की मंजूरी मिली थी लेकिन सरपंच व सचिव ने 4 लाख निकालने के बाद भी नींव तक नहीं रखी गयी हैं। अफसरों ने भी ध्यान नहीं दिया। जब इसकी शिकायत हुई तब अफसर सक्रिय हुए। अब इंजीनियर के नेतृत्व में 2 सदस्य जांच टीम गठित की गई है।
ग्राम पंचायतों में खनिज न्यास मद के कई काम अभी भी अधूरे हैं। वर्ष 2018-19 में जुनवानी नाला में पुल बनाने की मंजूरी दी गई। बारिश के समय पानी का बहाव अधिक होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उस समय पंचायत में सरपंच रामस्वरूप राठिया व सचिव मोतीलाल निषाद थे।
दोनों ने मिलकर अग्रिम राशि 4 लाख रुपए निकाल लिए लेकिन काम ही शुरू नहीं कराया। अब नए सरपंच का कार्यकाल 2 साल हो गया है लेकिन फंड नहीं होने से पुल ही नहीं बन पाया। शिकायत हुई तो जनपद सीईओ भी देखने पहुंचे लेकिन मौके पर पुल नहीं बना पाया गया। जनपद सीईओ जी.के. मिश्रा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच टीम के प्रतिवेदन का इंतजार है।