Home समाचार धरमजयगढ़ मण्डल की वर्चुअल मीटिंग, सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं ने दिया मार्गदर्शन

धरमजयगढ़ मण्डल की वर्चुअल मीटिंग, सांसद सहित वरिष्ठ नेताओं ने दिया मार्गदर्शन

31
0


जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए लॉकडाउन जारी है। वहीं भाजपा कोरोना काल में भी जनसेवा में अनेकों कार्य कर रही है। भाजपा वर्चुअल मीटिंग के तहत कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन कर रही है। आज मंडल भाजपा धरमजयगढ़ की वर्चुअल बैठक मंडल अध्यक्ष गोकुल नारायण यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की सांसद गोमती साय ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभी संकट का दौर चल रहा है। ऐसे में हम सबको जरूरतमंदों की सहयोग करने की जरूरत है। वहीं लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक भी करना है। वर्चुअल मीटिंग को जिला भाजपा के सह प्रभारी विकास महतो ने सम्बोधित करते हुए संगठनात्मक चर्चा की। वर्चुअल बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि टीकाकरण को लेकर अनेक प्रकार से अफवाह फैलाई जा रही है।जिसे दूर करते हुए सबको टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है। ज्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसी बातें सामने आ रही है। जिला महामंत्री अरुणधर दीवान ने कहा कि भाजपा सेवा ही संगठन है पर काम कर रही है।जिसमें प्रत्येक मतदान केंद्रों तक भाजपा कार्यकर्ताओं को जाना है। वहीं युवा मोर्चा द्वारा जिला स्तर पर रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है।वर्चुअल मीटिंग को जिला महामंत्री सतीश बेहरा, मण्डल प्रभारी चंद्रप्रकाश पाण्डेय ने भी सम्बोधित किया। बैठक में धरमजयगढ़ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। बहुत दिन बाद हुई इस वर्चुअल मीटिंग से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है। उक्त जानकारी आई टी सेल मंडल संयोजक नारायण बाईन ने दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here