धरमजयगढ़-जोहार छत्तीसगढ़।
जिले में कोरोना आंकड़ा कम होने से जिला कलेक्टर ने शर्तों के आधार पर कुछ दुकानों को छूट दी है। ताकि जरूररत मंदों को दिक्कत न हो। लेकिन धरमजयगढ़ के कुछ व्यपारियों ने कलेक्टर के आदेश को धत्ता बताते हुए दुकान खोलकर सामान बेच रहे हैं। जबकि प्रशासन द्वारा कुछ दुकान को होमडीलवरी के लिए आदेश किया है लेकिन आदेश में स्पष्ट है कि दुकान खोलकर सामान नहीं बेचेंगे लेकिन धरमजयगढ़ में होमडिलवरी के नाम पर दुकान खोलकर दुकानदारी कर रहे हैं। थाना से चंद दूरी पर लॉक डाउन उल्घंन हो रहा है स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन लॉक डाउन करने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं?