बिलासपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना के चलते सारे पर्यटन केंद्र पर्यटकों के लिए बंद किए हुए है, एवं अभी शासन का ऐसा कोई आदेश नही आया है कि अचानकमार टाइगर
रिजर्व पर्यटको के लिए प्रारंभ किए जाएं यदि ऐसा कोई आदेश मिलता है तब जरूर खोले जाएंगे उक्ताशय की जानकारी अचानकमार टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर सत्यदेव शर्मा ने दी। दरअसल श्री शर्मा से हमने पूछा था कि मध्यप्रदेश में कान्हा और बांधवगढ पर्यटकों के लिए पुन: प्रारम्भ कर दिए है, क्या अचानकमार को भी पर्यटकों के लिए खोलें जाएंगे ?
अब मानसून नजदीक है और लॉक डाउन के चलते पूरा एक माह से ऊपर हो चुका है पार्क बंद है अब 15 जून के बाद टाइगर रिजर्व को बंद कर दिया जाता है। इसके बाद सीधे 1 नवंबर को खुलता है। यदि शासन आदेश भी दे तब भी पार्क की अपनी तैयारियां नहीं कर पाएंगे।प्रबंधन 15 दिन के लिए इसे खुलने के पक्ष में नहीं है। वह यही सोच रहा है कि सीधे 1 नवंबर से पूरी तैयारियों के साथ खोला जाए तब तक कोरोना संक्रमण का खतरा भी पूरी तरह समाप्त हो जाएगा। परिणामस्वरूप इस स्थिति में पार्क का खोलना संभव कम ही दिखता है।