Home मध्य प्रदेश आपदा में ‘सहयोग’ के लिये बढ़ रहे हैं हाथ

आपदा में ‘सहयोग’ के लिये बढ़ रहे हैं हाथ

10
0

इन्दौर । इन्दौर जिले में कोरोना की जंग को जीतने के लिए एकजुट होकर प्रयास किये जा रहे है। समाज का हर वर्ग अपने-अपने स्तर से सहयोग देकर इस आपदा में शासन-प्रशासन का सहयोग कर रहा है। इसी सिलसिले में आज सिप्ला फाउंडेशन द्वारा लगभग 50 लाख रुपये के मेडिकल उपकरण एवं अन्य उपकरण इन्दौर जिले के लिए सौपे गये। इसी तरह सीआईआई द्वारा कोरोना के उपचार में लगने वाली दवाईयों की सवा लाख कीट दी जा रही है। इसमें से 45 हजार कीट आज सौपी गई।

इस अवसर पर रेसीडेंसी में जल संसाधन मंत्री व जिले के कोविड नियंत्रण प्रभारी तुलसीराम सिलावट,सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य निशांत खरे और कलेक्टर मनीष सिंह, एकेव्हीएन के एमडी रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। सिलावट ने सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा की इन्दौर में आपदा के समय सहयोग एवं एकजुटता की गौरवशाली परंपरा है। अगर इसी तरह सहयोग एवं एकजुटता रही तो कोरोना की जंग शीघ्र जीतेंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इन्दौर जिले में कोरोना की आपदा के समय दानदाताओं का बेहतर सहयोग मिल रहा है। अब हमारा प्रयास है कि दानदाताओं के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं में वृद्धि की जाए और उसे शुदृढ़ बनाया जाए। इस दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। इसके लिए उन्होंने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सिप्ला फाउंडेशन की ओर से क्लस्टर हेड संदीप रकताते, प्रतीक सेठे और संदीप जोशी तथा सीआईआई की ओर से सौरभ सांगला, गौरव बाहेती, दर्पण आनंद तथा अनुभा आनंद मौजूद थे। अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेड़ेकर ने बताया है कि इस विपदा काल में अनेक कंपनी और सामाजिक संस्थाएं लगातार अपना योगदान दे रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here